KS Bharat Wicket Video: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत के लिए अहमदाबाद में खेला जा रहा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अच्छा रहा है. भारतीय पारी के दौरान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से केएस भरत (KS Bharat) को पहले बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की. 5वें विकेट के लिए हुए 84 रनों की साझेदारी के दौरान वे ज्यादा आक्रामक नजर आए. हालांकि केएस भरत (KS Bharat Wicket Video) अपनी फिफ्टी से चूक गए और लियोन की गेंद पर विकेट खो बैठे. आउट होने के बाद वो इस कदर निराश हुए कि, खुद को ही नुकसान पहुंचा बैठे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
KS Bharat Wicket Video: कैमरन ग्रीन को केएस ने लिया आड़े हाथ
भरत (KS Bharat) ने 88 गेंदों पर 44 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली. इस पारी में भरत ने 3 छक्के और 2 चौका लगाया. इस दौरान कैमरन ग्रीन के एक ओवर में भरत ने जैसे उन्हें दिन में ही तारे दिखा दिए. ग्रीन के उस ओवर में 21 रन बने जिसमें भरत के लगातार 2 छक्के और 1 चौके लगाए. विराट कोहली भरत के इस पावर हिटिंग की तारीफ की.
https://twitter.com/IncredibleSixes/status/1634813495056420869?s=20
आउट होने के बाद खुद के सिर पर दे मारा बल्ला
केएस भरत (KS Bharat Wicket Video) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और 44 पर पहुँचने के बाद ऐसा लगने लगा था कि वे अपने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी आज पूरी कर लेंगे. रवि शास्त्री ने तो उनके शतक की भविष्यवाणी कर दी थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका और लायन की गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश में वे शॉर्ट लेग पर खड़े पीटर हैंड्सकॉम्ब को कैच थमा बैठे. अपना पहला अर्धशतक चूकने पर भरत काफी निराश थे. उनके चेहरे से उनके भाव को समझा जा सकता है. इतना ही नहीं विकेट खोने के बाद केएस इस कदर निराश हुए कि उन्होंने बल्ला अपने ही सिर पर दे मारा. उनकी बौखलाहट आप इस वायरल वीडियो को देखकर समझ सकते हैं.
https://twitter.com/javedan00643948/status/1634814146209366016?s=20
कोहली के शतक का इंतजार खत्म
अहमदाबाद टेस्ट विराट कोहली के लगभग साढे़ तीन साल बाद आए टेस्ट शतक का गवाह बना. कोहली ने टेस्ट करियर का 28 वां और कुल 75 वां अंतराष्ट्रीय शतक जड़ इस टेस्ट में भारत की स्थिति मजबूत कर दी है. खबर लिखे जाने तक भारत ने 143 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 412 रन बना लिए हैं. कोहली 110 और अक्षऱ 7 रन पर नाबाद हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे.