मोहम्मद शमी की घातक बाउंसर से बाल-बाल बची उस्मान ख्वाजा की खोपड़ी, तो भरत ने प्राइवेट पार्ट पर दे मारी गेंद, वायरल हुआ VIDEO

author-image
Lokesh Sharma
New Update
मोहम्मद शमी की घातक बाउंसर से बाल-बाल बची उस्मान ख्वाजा की खोपड़ी, तो भरत ने प्राइवेट पार्ट पर दे मारी गेंद, वायरल हुआ VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज पर बारत ने 2-1 से बढ़त बना ली है। वहीं इंदौर मे खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से पटखनी देककर इस सीरीज की पहली जीत दर्ज की थी। वहीं इसी बीच टीम इंडिया के ते गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी घातक गेंदबाजी से मेंहमान टीम के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा रहे है। वहीं अपनी अक्रामक गेंदबाजी से खिलाड़ियों को घायल करने में भी पीछे नहीं हट रहे है। इसका अंदाजा आप इस वायरल वीडियों को देख कर लगा सकते है।

Mohammed Shami ने ख्वाजा की उड़ाई नींद

No description available.

भारतीय टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी जबरदस्त गेंदबाजी से रोहित शर्मा को विकेट चटका कर दे रहे है। तसरे मुकाबले में आराम के बाद तेज गेंदबाज ने शानदार वापसी की। उन्होंने इस मुकाबले में अब तक बेहद डरा देने वाली गेंदबाजी की है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, शमी जरूरत के मुताबिक इस मुकाबले में अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाजो की जमकर खबर ले रहे है।

उन्होंने 71वें ओवर की दूसरी गेंद पर उस्मान ख्वाजा को एक खतरनाक बाउंसर गेंद फैकी। गेंद इतनी तेज थी कि ख्वाजा को केवल अपना सिर इधर से उधर करने का ही मौका मिला। उनकी (Mohammed Shami) चोटिल कर देनी वाली बाउंसर गेंद ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सनसनी मचा कर रख दी। वहीं इसी गेंद पर श्रीकर भरत ने विकेट के पीछे से एक तेज थ्रो किया जो की ख्वाजा के प्राइवेट पार्ट पर जा लगा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

https://twitter.com/javedan00643948/status/1633766688922673158?s=20&fbclid=IwAR3b6TcxGinEm59uWuI1tIf7HLeu1Dh3098G0-c9zsqwxszs5e12m3se28g

भारत ने की मैच में वापसी

IndvsAus Rohit Sharma says Jadeja feels batter is out on every ball

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। ख्वाजा और हेड के बीच कुल 61 रनों की शानदार साझेदारी हुई। हालांकि, भारत की गलती का खामियाजा भारत को ज्यादा देर तक भुगतना नहीं पड़ा। हेड 32 रन के निजी स्कोर पर आर अश्विन का शिकार बने। उनका बेहतरीन कैच लॉंग ऑन पर खड़े रविंद्र जडेजा ने पकड़ा।

वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम 4 विकेट के नुकसान पर 78 ओवरो में 198 रन बनाकर खेल रहे है। फिलहाल क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 86 और केमरून ग्रीन 11 रन बनाकर खेल रहे है। वही भारत की तरफ से 2 विकेट शमी (Mohammed Shami) और 1-1 विकेट जडेजा और आर अश्विन को मिला।

यह भी पढ़ेंVIDEO: मोहम्मद शमी की 140KMPH की स्पीड ने किया हैंड्सकोम्ब का काम-तमाम, गुलाटी मारते हुए 3 मीटर दूर जाकर गिरे स्टंप

Usman Khwaja team india Mohammed Shami ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023