VIDEO: नेथन लियोन की गेंद पर केएस भरत ने जड़ा दनदनाता हुआ SIX, तो कोहली ने दी शाबाशी, उंचाई देख स्टीव स्मिथ के उड़े होश

author-image
Pankaj Kumar
New Update
VIDEO: नेथन लियोन की गेंद पर केएस भरत ने जड़ा दनदनाता हुआ SIX, तो कोहली ने दी शाबाशी, उंचाई देख स्टीव स्मिथ के उड़े होश

KS Bharat Six Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरु हो गया है. दिन के शुरु में भारतीय टीम को पहला झटका रविंद्र जडेजा के रुप में लगा. जडेजा 28 रन बनाकर टॉड मर्फी के शिकार हो गए. उम्मीद थी कि जडेजा के बाद बल्लेबाज के लिए श्रेयस अय्यर आएंगे लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने सबको चौंकाते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत (KS Bharat Six Video) को बल्लेबाजी के लिए भेजा. श्रेयस के पहले भरत को देख फैंस थोड़े हैरान थे लेकिन भरत ने जिस तरहल बल्लेबाजी शुरु की है उसने फैंस का रोमांच बढ़ा दिया है.

KS Bharat Six Video: भरत ने लियोन की गेंद पर जड़ा दनदनाता छक्का

KS Bharat Six Video: भरत ने लियोन की गेंद पर जड़ा दनदनाता छक्का

भरत के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज कुछ खास नहीं रही है. इसलिए फैंस को भरत से बहुत उम्मीद नहीं है लेकिन क्रीज पर आते ही जिस तरह भरत (KS Bharat Six Video) ने बल्लेबाजी शुरु की है उसने भारतीय टीम के गेम प्लान को दर्शा दिया है. के एस भरत आते ही इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल गेंदबाज नाथन लायन पर अटैक किया और उनपर लांग ऑन की दिशा में एक दनदनाता छक्का लगाया. भरत के छक्के ने खामोश फैंस के बीच जोश भर दिया.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1634777652656472065?s=20

स्मिथ का रिएक्शन वायरल

Steve Smith KS Bharat के छक्के पर Steve Smith का वायरल रिएक्शन

के एस भरत के छक्के को देखकर टीम इंडिया के फैंस तो खुश थे ही सबसे ज्यादा शॉक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को लगा. भरत के छक्का जड़ते ही स्मिथ जैसे शांत खड़े हो सोंचने लगे की कि आखिर भरत ने ये छक्का कैसे जड़ा होगा. भरत के छक्के के साथ स्मिथ का रिएक्शन (Steve Smith reaction on KS Bharat Six) भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक बड़ी पारी की उम्मीद

KS Bharat impresses, top-order fails in warm-up match against Leicestershire | Cricket - Hindustan Times

जैसा हमने पहले बताया कि के एस भरत (KS Bharat) के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही ये टेस्ट सीरीज बतौर बल्लेबाज खास नहीं रही है. ईशान किशन के टीम में होने के बावजूद भरत को सभी टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वे एक अर्धशतक लगाने में भी कामयाब नहीं हो पाए हैं. अहमदाबाद में उन्हें खुद से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी वरना उनका (KS Bharat) करियर खतरे में पड़ सकता है. बता दें कि भरत मे पिछले तीन टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 57 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 23 रन रहा है.

शतक के करीब कोहली

Virat Kohli ends his 14-month-long wait, scores half-century in Ahmedabad Test against Australia

बात अगर अहमदाबाद टेस्ट की करें तो ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए 480 रन के स्कोर के जवाब में भारत ने भी अपनी पहली पारी में जबरदस्त शुरुआत की है. तीसरे दिन गिल के शतक (128 रन) के बाद कोहली भी अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. खबर लिखे जाने तक भारत ने 120 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 332 रन बना लिए हैं. कोहली 71 और भरत 17 पर नाबाद है.

ये भी पढ़ें- शाकिब अल हसन ने फिर दिखाई गुंडा-गर्दी, भीड़ में घुस कर अपने ही फैन को जड़े लात-घूंसे, VIDEO हुआ वायरल

Virat Kohli steve smith ind vs aus KS Bharat ind vs aus 4th test