Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 2 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें दोनों टीमें एक-एक मुकाबला जीतकर अजय बढ़त बनाई हुई हैं. इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा. उससे पहले BCCI आखिरी 3 मैचों की टीम का ऐलान करते हुए कुछ बड़ बदलाव कर सकता है. लेकिन, इस बीच जानकारी सामने आ रही है राजकोट में खेले जाने वाले टेस्ट से पहले टीम इंडिया (Team India) के ये 5 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. आइए जानते हैं उन पांच प्लेयर्स के बारे में...
1. केएस भरत
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 मैचों के लिए स्क्वाड़ में शामिल किया गया था. लेकिन, भरत इन दोनों टेस्ट मुकाबले में फैंस ही नही टीम मैनेजमेंट को भी पूरी तरह से निराश किया. उन्होंने हैदराबाद और विशाखापट्टनम में दोयम दर्जे का क्रिकेट खेला.
केएस भरत ने सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 41 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में महज 28 रन ही बना सके. दूसरे टेस्ट में भी फ्लॉप साबित हुए और 17 और 6 रन की पारी खेली. भरत को इस खराब प्रदर्शन के चलते आगामी मैचों से बाहर किया जा सकता है.
2. शुभमन गिल
शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) के उबरते बल्लेबाजों में एक हैं. जिन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से तीनों प्रारूपों में जहग बना ली. लेकिन, गिल मिल रहे मौका का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं खासकर टेस्ट क्रिकेट में. इग्लैंड के खिलाफ उनका संघर्ष देखने को मिला.
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में उन्होंने टीम मैनेजमैंट का भरोसा तोड़ दिया और 23 और 0 रन ही बना सके. जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 34 और दूसरी पारी 104 रन बनाने में सफल रहे हैं. लेकिन इससे पहले उन्होंने पिछली 10 पारियों में कोई अर्धशतक नहीं बनाया था, जिसकी वजह से उन्हें अगले 3 टेस्ट मैचों से हाथ धोना पड़ सकता हैं.
3. रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में इंजर्ड हो गए थे. जिसकी वजह से दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन सके. चोटिल होने के बाद जडेजा को NCA भेज दिया गया था. जहां वह पुनर्वास की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. लेकिन, उनकी वापसी को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है. रविंद्र जडेजा रिकवरी नहीं कर सके तो उनका बाहर होना तय है. पहले टेस्ट में जडेजा के प्रदर्शन की बात करे तो बल्लेबाज में 87 और 2 रन का योगदान दिया जबकि गेंदबाजी में दोनों पारियों में 4 विकेट अपने नाम किए.
4. श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट में बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उनके बल्ले से इस प्रारूप में कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है. उन्होंने दोनों मुकाबले में टीम मैनेजमेंट को पूरी तरह से निराश किया है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में अय्यर 35, 13 और विशाखापट्टनम में 27, 29 रन ही बना सके. अय्यर ने पिछली 13पारियों में कोई फिफ्टी नहीं जमाई है. उन्होंने अपनी आखिरी हाफ सेंचुकी साल 22 दिंसबर 2022 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ लगाई थी. ऐसे में आखिरी 3 टेस्ट से श्रेयस अय्यर का पत्ता कट सकता है.
5. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया (Team India) के सबसे मुख्य गेंदबाजों में एक हैं. उनके टीम में शामिल रहने से बॉलिंग यूनिट को एक अलग ही ऊर्जा मिलती है. बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही शुरुआती 2 मैचों के स्क्वाड में चुना गया था. उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को जीताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी.
इस मैच में जस्सी ने कुल 9 विकेट लिए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. लेकिन, इस सीरीज के आखिरी 3 मैचों को लेकर खबर सामने आ रही है कि बुमराह को टीम मैनेजमेंट की ओर से आराम दिया जा सकता है. इससे पहले टूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज को रेस्ट दिया गया था.
यह भी पढ़े: देश नहीं, बल्कि सिर्फ अपने लिए रन बनाता है ये फ्लॉप खिलाड़ी, रोहित शर्मा के लिए बन चुका है सिरदर्द