Rohit Sharma ने इस जिसे IND vs BAN टेस्ट सीरीज से किया बाहर, उसने दलीप ट्रॉफी में मचाया हाहाकार, जड़ डाली फिफ्टी  
Rohit Sharma ने इस जिसे IND vs BAN टेस्ट सीरीज से किया बाहर, उसने दलीप ट्रॉफी में मचाया हाहाकार, जड़ डाली फिफ्टी  

Rohit Sharma : टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेल रही है। भारत और बांग्लादेश की टीमें पहले मैच चेन्नई में आमने-समने है। इस मैच में रोहित शर्मा ने भारत की टीम में शामिल एक खिलाड़ी को नजरअंदाज किया था। लेकिन अब उस खिलाड़ी ने दुलीप ट्रॉफी में तूफानी खेल दिखाकर सबको प्रभावित किया है। इस खिलाड़ी ने तूफानी अर्धशतक जड़कर सबको चौंका दिया है। कौन है यह खिलाड़ी, पहले जान लेते हैं

Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को नहीं दिया मौका

आपको बता दें कि दलीप ट्रॉफी में इंडिया डी का मुकाबला इंडिया बी टीम से है। इस मैच में इंडिया डी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए केएस भरत का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने इस मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा है।

उनका यह अर्धशतक तब देखने को मिला, जब टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में काफी निराश किया। इसमें रोहित शर्मा(Rohit Sharma), विराट कोहली और शुभमन गिल का नाम शामिल है।

केएस भरत ने खेली 52 रनों की पारी

एक तरफ जहां ये तीनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ केएस भरत ने दलीप ट्रॉफी में 105 गेंदों पर 52 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए। ये प्रदर्शन काफी शानदार है। आपको बता दें कि भरत रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) की कप्तानी वाली टीम के लिए खेल चुके हैं।

उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में डेब्यू किया था। लेकिन डेब्यू के बाद से ही वो भारत के लिए कोई कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

भारत के लिए खराब प्रदर्शन किया

ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) ने इंग्लैंड सीरीज के बाद इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से बाहर कर दिया है। टीम इंडिया में केएस भरत के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए सिर्फ 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में भरत के बल्ले से सिर्फ 221 रन ही निकले हैं।

वो भारत के लिए एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। यही वजह है कि उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया। हालांकि दलीप ट्रॉफी में उन्होंने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन उनकी वापसी जल्द ही हो सकती है। लेकिन अगर उन्हें हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करना है तो ही वह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया से हुई इस प्लेयर की छुट्टी 

ये भी पढ़ें: बाबर आजम ने चैंपियंस कप में गेंदबाजों को बनाया गुलाम, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 121 रन