भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचो की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने पारी और 132 रनों से शानदार जीत दर्ज की। वहीं दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma KS Bharat) की कप्तानी में 6 विकेट से ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारी हार थमाई।
इन दोनों मुकाबलो को जीतने के बाद भारत श्रृंखला में 2-0 से आगे निकल चुकी है। वहीं सीरीज जीतने से केवल एक कदम दूर है। इसी कड़ी ऋषभ पंत की जगह टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केएस भरत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma KS Bharat) के सपोर्ट और उनके द्वारा दिए गए आत्मविश्वास को लेकर उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है।
केएस भरत ने Rohit Sharma को लेकर दिया बड़ा बयान
केएस भरत ने विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में अपना डेब्यू मुकाबला नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के साथ किया था। इसके बाद उन्हें फिरोजशाह कोटला में भी खेलने का मौका मिला था। हालांकि, अभी तक मिले वह अपने दोनों मौको को पूर्ण रूप से भुना नहीं पाए है।
ऐसे में उनकी बल्लेबाजी की आलोचना होना भी शुरू हो गई है। क्योंकि, प्रतिभाशाली बायें हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन डग आउट में बैठ कर बेंच गरम कर रहा है। इसी कड़ी में केएस भरत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma KS Bharat) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,
"रोहित भाई ने मुझे बताया कि मैं दूसरी पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा, इसलिए मैं योगदान देने के लिए तैयार था, उन्होंने मुझे यह भी बताया कि मैं डीआरएस का आंकलन करने के लिए सबसे अच्छा हूं।"
Rohit Sharma की कप्तानी में भारत जीतेगा सीरीज
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma KS Bharat) ने जबसे टेस्ट क्रिकेट की कमान संभाली है तब से वह कामयाबी की नई ऊंचाईयों पर पहुंचते जा रहे है। वहीं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया इस साल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने से केवल एक कदम दूर है। इंदौर में जीत का परचम लहराने के साथ ही टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।
गौरतलब है कि, टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में अब तक 4 टेस्ट मैच खेले है जिसमें से किसी मुकाबले में भी उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा है। वहीं यह मुकाबला जीत कर वह पहले ऐसे कप्तान बन चाहेंगे जिन्होंने 5 की 5 लगातार मैच में जीत हासिल की है। इससे पहले कोहली और धोनी 4-4 जीत दर्ज कर पहले नंबर पर बने हुए है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: अपने पिता की ही टीम के खिलाफ 140 किलो के खिलाड़ी ने ठोक डाले 17 गेंद पर 84 रन, फिर बाप को इस तरह चिढ़ाया