फैंस के लिए खुशखबरी, टीम इंडिया में 6 महीने बाद इस खिलाड़ी की अचानक हुई वापसी, दक्षिण अफ्रीका के लिए भरेगा उड़ान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, Team India में 6 महीने बाद इस खिलाड़ी की अचानक हुई वापसी, दक्षिण अफ्रीका के लिए भरेगा उड़ान

टीम इंडिया (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत की है। 17 दिसंबर को दोनों को जोहानिसबर्ग के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसको भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया। इस वनडे सीरीज के बाद भारत दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया में अचानक एक खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। छह महीनों के बाद इस खिलाड़ी को टीम (Team India) में शामिल किया गया है।

छह महीने बाद इस खिलाड़ी की Team India में हुई एंट्री

team india

भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेल रही है, जिसके बाद दोनों टीमों का आमना-सामना दो मैच की टेस्ट सीरीज में होगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। लेकिन इसके बाद उस पर बड़ी गाज गिर पड़ी।

दरअसल, युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने व्यक्तिगत कारणों का हवाले देते हुए टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापिस ले लिया है। लिहाजा, भारतीय चयनकर्ताओं ने केएस भरत को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है। उनकी लगभग छह महीनों के बाद भारतीय टीम में वापसी हो रही है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

खराब प्रदर्शन की वजह से कटा था Team India से पत्ता 

17 दिसंबर को बीसीसीआई ने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए बताया है कि ईशान किशन निजी कारणों के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम (Team India) का हिस्सा नहीं होंगे। इसलिए केएस भरत की अचानक से टीम में एंट्री हुई है। बता दें कि केएस भरत ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया में खेला था।

इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था, जिसके चलते उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर खेलने का मौका नहीं मिल सका। केएस भरत ने टीम इंडिया की ओर से 8 टेस्ट पारियां खेलते हुए महज 129 रन बनाए हैं। लिहाजा, अब केएस भरत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस अवसर का फायदा उठाना चाहेंगे और शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team KS Bharat sa vs ind SA vs IND 2023