रणजी खेलने लायक भी नहीं हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फिर भी जय शाह ने वेस्टइंडीज दौरे पर दे दिया मौका

Published - 26 Jun 2023, 04:15 PM

ks bharat, navdeep saini, jaydev unadkat three players got chance on west indies tour because of jai...

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे स्कवैड की घोषणा कर दी है. टेस्ट टीम में जहां चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप करने का मुद्दा सुर्खियों में है वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत और तेज गेंदबाजों जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी का चयन भी सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर फैंस ये कहते हुए देखे जा रहे हैं कि ये तीनों ही खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में भी खेलने लायक नहीं है फिर इन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर ले जाने की क्या जरुरत थी. आईए एक नजर डालते हैं इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर...

के एस भरत

Srikar Bharat

ऋषभ पंत के इंजर्ड होने के बाद टेस्ट फॉर्मेट में ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों पर वरियता देते हुए के एस भरत (Srikar Bharat) को बीसीसीआई ने टेस्ट टीम में मौका दिया लेकिन ये विकेटकीपर बल्लेबाज बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 4 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को मिलाकर 5 टेस्ट खेल चुका है. 5 टेस्ट किसी भी खिलाड़ी के लिए अपनी क्षमता को दिखाने के लिए काफी होता है लेकिन ये विकेटकीपर बल्लेबाज सभी मौकों पर असफल रहा है. इसके बावजूद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट टीम में जगह मिलता देख हैरानी होती है. बता दे कि के एस भरत 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 129 रन बना सके हैं.

जयदेव उनादकट

Jaydev Unadkat

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) एक ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने पिछले साल 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की थी और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेला था. उसके बाद से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी उन्हें टीम में रखा गया था लेकिन प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली. इसका सीधा मतलब ये है कि जयदेव उनादकट पर टीम इंडिया को भरोसा नहीं है और अगर ऐसा है तो फिर 32 साल के इस खिलाड़ी की जगह किसी युवा खिलाड़ी को टीम में जगह दी जानी चाहिए ताकि उसे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का अनभव हो. जयदेव उनादकट 2 टेस्ट मैचों में सिर्फ 3 विकेट ले सके हैं.

नवदीप सैनी

Navdeep Saini

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का भी टेस्ट टीम में चयन समझ से परे हैं. 2 साल से टीम से बाहर चल रहे 30 साल के नवदीप सैनी घरेलू तथा IPL में भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल नहीं रहे हैं. ऐसे में उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को सीनियर खिलाड़ी ईशांत शर्मा को मौका दिया जा सकता था जिन्होंने IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था. नवदीप सैनी ने 2 टेस्ट खेले हैं जिसमें 4 विकेट झटके हैं.

ये भी पढ़ें- अगर गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर, तो विराट कोहली के साथ इस खिलाड़ी का करियर भी कर देंगे तबाह

Tagged:

Jaydev Unadkat Srikar Bharat IND vs WI NAVDEEP SAINI team india bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.