KS Bharat: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) शानदार शतक जड़ते हुए सिर्फ अपनी टीम को बड़ी जीत नहीं दिलाई है ब्लकि टीम इंडिया में अपनी वापसी का फिर से मजबूत दावा ठोका है. भरत की शतकीय पारी का मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर इतना असर तो होगा ही कि जब वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का चयन करने बैठें तो उनका नाम एक बार सोंचे. आईए भरत की पारी पर एक नजर डालते हैं.
KS Bharat ने धुंआधार पारी खेल ठोका तूफानी शतक
विजय हजारे ट्रॉफी में आंधप्रदेश की कप्तानी कर रहे केएस भरत (KS Bharat) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ दमदार शतकीय पारी खेल अपनी टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई. अरुणाचल ने आंध्र को जीत के लिए 235 का लक्ष्य का दिया था. केएस भरत के 108 गेंदों पर 16 चौके की मदद से खेली गई 117 रन की नाबाद पारी के दम पर आंध्र पदेश 34.1 ओवर में 1 विकेट पर 235 रन बनाकर 9 विकेट से जीत गया. भरत के अलावा अश्विन हेब्बार ने भी 93 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली.
टीम इंडिया में मिले मौके को नहीं भुना पाए भरत
2023 में ऑस्ट्रेलिया जब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारत आई थी तो ईशान किशन के टीम में होने के बावजूद लगातार 4 टेस्ट में केएस भरत (KS Bharat) को मौका दिया गया लेकिन वे फ्लॉप रहे. इसके बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी उन्हें मौका मिला और इस अवसर का लाभ भी वे नहीं उठा पाए. वे 5 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 129 रन बना पाए जिसमें 44 सर्वाधिक रहा.
वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं मिला था मौका
वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया की टेस्ट स्कवॉड में केएस भरत (KS Bharat) को शामिल तो किया गया था लेकिन प्लेइंग XI में ईशान किशन को मौका दिया गया और किशन ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह बना ली और तब से भरत टीम से बाहर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें उम्मीद है कि टीम में उनका चयन हो लेकिन केएल राहुल के विकेटकीपर बनने और ईशान किशन के टीम में होने की वजह से उनका चयन अब थोड़ा मुश्किल है.
ये भी पढ़ें- पैसे की लालच में राहुल द्रविड़ ने अचानक छोड़ी टीम इंडिया की कोचिंग, अब इस IPL फ्रेंचाइजी में हुए शामिल
ये भी पढ़ें- विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य