रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइडीज के लिए रवाना होगी. जहां 2 टेस्ट 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए करते हुए नजर आएंगे. इस दौरे पर कई नए चेहरे की टीम इंडिया में एंट्री हुई है. वही BCCI ने ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया है जिसने अपने खराब प्रदर्शन से निराश किया है. ऐसे में यह खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज दौरे पर निराश कर सकता है?
Rohit Sharma ये खिलाड़ी कर सकता है निराश
एशिया कप और विश्व कप से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए वेस्टइंडीज दौरा काफी अहम होने वाला है. इस सीरीज में साफ हो हो जाएगा किन खिलाड़ियों को विश्व कप के लिए चुना जा सकता है? हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है अगर उस खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में चुना जाता है तो वह कप्तान को अपने प्रदर्शन से निराश कर सकता है.
जी हां हम यहां बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) की. उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जब-जब टीम में शामिल किया. उन्होंने तब-तब बेहद खराब प्रदर्शन किया है. हाल में उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला था. जब वह अच्छे बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए हीरो साबित हो सकते थे. लेकिन भरत ने 3 और 23 रन की साधारण पारी खेली.
ऐसा रहा केएस भरत का करियर
केएस भरत (KS Bharat) ने इसी साल टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. भरत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 5 टेस्ट मैच खेले है. जिनकी 8 पारियों में सिर्फ 129 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 44 रनों की अपनी बेस्ट पारी खेली. भरत ने 8 पारियों में 4, 23, 44, 17, 3, 6, 2, 3, 8 रनों की पारी खेली. हालांकि इस वेस्टइंडीज दौरे पर केएल भरत का वनडे में डेब्यू हो सकता है.
वेस्टइंडीज दौर लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी