VIDEO: क्रुणाल की गेंद पर हार्दिक को आउट होता देख सुन्न रह गईं पत्नी नताशा, वायरल हो गया रिएक्शन

Published - 28 Mar 2022, 07:48 PM

krunal pandya

Krunal Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में फैंस न सिर्फ दो नई टीमों को भिड़ते देख रहे हैं, बल्कि इस सीजन में दो भाइयों को आपस में लड़ते भी देख रहे हैं। आईपीएल 2022 का चौथा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दो नई नवेली टीमों के बीच खेला जा रहा है। ये मैच और भी रोमांचक इसलिए है क्योंकि फैंस इस मैच में दो भाइयों को आपस में लड़ते हुए देख रहे हैं। हम बात कर रहे हैं पांड्या ब्रदर्स की। बता दें कि, क्रुणाल (Krunal Pandya) ने हार्दिक का विकेट अपने नाम किया है।

Krunal Pandya बने अपने भाई के लिए 'काल'

krunal pandya

यह मैच इतनी दूर तक आ गया है कि फैंस ने इस मैच में दो भाइयों को एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए भी देख लिया है। दरअसल जब हार्दिक बल्लेबाज़ी कर रहे थे और क्रुणाल गेंदबाज़ी करने के लिए आए। ऐसे में यह मुकाबला लोगों के लिए पारिवारिक मुकाबला बन चुका था।

अपनी-अपनी टीमों को जीतने के लिए पांड्या ब्रदर्स एक दूसरे पर हावी होना चाहते थे। 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए क्रुणाल पांड्या की पहली गेंद पर जब हार्दिक ने छक्का जड़ने की कोशिश की तो गेंद हवाँ में ही रह गई और मनीष पांडे ने आसान सा कैच लपका और गुजरात के कप्तान को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

Krunal Pandya की गेंदबाजी देखकर नताशा के उड़े रंग

https://twitter.com/SportsHustle3/status/1508490202385612801?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1508490202385612801%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketnmore.com%2Fcricket-news%2Fipl-2022-krunal-pandya-got-wicket-of-hardik-pandya-wife-natasa-sad-reaction-96609

छोटे भाई हार्दिक पांड्या को आउट करने के बाद क्रुणाल पांड्या ने अपने मुंह को हाथों से छुपा लिया। वहीं स्टैंड में बैठी हार्दिक की पत्नी नताशा का रिएक्शन भी देखने लायक था। उनके इस रिएक्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। फैंस भी इस वीडियो के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक को आउट होते ही कैमरामैन ने कैमरा सीधा नताशा पर किया और उस समय उन्हें यकीन नहीं हुआ कि उनके पति हार्दिक पांड्या को उनके ही बड़े भाई ने आउट कर दिया है।

Tagged:

IPL 2022 hardik pandya Krunal Pandya
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर