वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पंड्या को रिप्लेस करेगा उनका ही भाई! क्रुणाल ने सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी जड़कर ठोकी दावेदारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 में हार्दिक पंड्या को रिप्लेस करेगा उनका ही भाई! Krunal Pandya ने सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी जड़कर ठोकी दावेदारी

Krunal Pandya: एक तरफ जहां टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप 2023 में चोटिल होकर टीम से बाहर होने की दहलीज पर है। वहीं दूसरी ओर उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काहर मचा दिया है. 16 अक्टूबर से भारत के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है. 19 अक्टूबर को बड़ौदा और मुंबई के बीच बेहद रोमांचक क्रिकेट खेला गया. हालांकि यह मैच मुंबई ने जीत लिया, लेकिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.

Krunal Pandya ने खेली कप्तानी पारी

publive-image

आपको बता दें कि क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya)बड़ौदा की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में क्रुणाल ने इस मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने कप्तानी पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने यह पारी उस वक्त खेली जब उनकी टीम के खिलाड़ी बेहद निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. ऐसे में उन्होंने ये खेल दिखाया . ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा. क्रुणाल ने इस मैच में कप्तानी पारी खेली. इस मैच में उन्होंने शानदार पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है और टीम इंडिया में एंट्री के लिए चयनकर्ताओं का दरवाजा भी खटखटा दिया है.

क्रुणाल ने 62 रनों की पारी खेली

publive-image
मुंबई के खिलाफ क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya)की पारी की बात करें तो उन्होंने इस मैच में 62 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 50 गेंदों का सामना किया. 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए. हालाँकि, वह अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में वे मुंबई से तीन से हार गए। मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले खेलते हुए 142/8 का स्कोर बनाया, जवाब में कप्तान क्रुणाल पंड्या की 62 रनों की पारी के बावजूद बड़ौदा पूरे ओवर खेलने के बाद 139/8 के स्कोर तक ही पहुंच सका.

ऐसा रहा क्रुणाल पंड्या का करियर

हालांकि क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya)ने यह पारी खेलकर टीम इंडिया में एंट्री के लिए चयनकर्ताओं के सामने अपना दावा पेश कर दिया है. क्रुणाल के अंतरराष्ट्रीय करियर पर नजर क्रुणाल को 2018 में ही भारतीय टी-20 टीम में डेब्यू करने का मौका मिला. 2021 में उन्होंने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेला. क्रुणाल पंड्या के नाम पांच वनडे और 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल एक अर्धशतक और 17 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें: चोटिल होकर मैदान से सीधे अस्पताल पहुंचे हार्दिक पंड्या, जानिए वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होंगे या नहीं?

hardik pandya Krunal Pandya Syed Mushtaq Ali Trophy 2023