"हमें ट्रॉफी जीतना ही पड़ेगा...", CSK को हराने के बाद Krunal Pandya ने भरी हुंकार, फैंस का पागलपन देख घबराए
Published - 04 May 2025, 11:20 AM | Updated - 04 May 2025, 11:25 AM

Krunal Pandya: आईपीएल 2025 में बीती रात (4 अप्रैल) को आरसीबी और सीएसके के बीच मैच खेला गया। बेहद रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2 रन से जीत हासिल की। जिसके बाद आरसीबी ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। लेकिन सीएसके को हराने के बाद फैंस का पागलपन देखकर आरसीबी प्लेयर क्रुनाल पांड्या के होश उड़े रह गए। उन्होंने मैच में जीत के बाद ट्रॉफी जीतने की हुंकार भरी। उन्होंने फैंस की दीवानगी को देखकर यहां तक कह दिया कि हमें आईपीएल ट्रॉफी जीतनी ही होगी।
CSK को हराने के बाद क्या बोले Krunal Pandya

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बीती रात एक बेहद रोमांचक मैच में सीएसके को मात दी। इस मैच में आरसीबी को सिर्फ दो रनों से ही जीत मिली। मैच बेहद रोमांचक थी। दोनों ही टीमें एक दूसरे को टक्कर दे रही थी। लेकिन आखिरी में आरसीबी को जीत मिली। मैच में जीत के बाद आरसीबी फैंस की दीवानगी सोशल मी़डिया से लेकर सड़कों पर भी देखने को मिली।
जिसे देखने के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुनाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा कि उन्हें फैंस के समर्थन के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतनी ही होगी। बैंगलोर में आधी रात को 12 बजे काफी संख्या में प्रशंसक सड़कों पर निकलकर टीम की जीत का जश्न मनाने लगे। जिसे देखकर क्रुणाल पांड्या भी घबरा गए और उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि,
"अविश्वसनीय यार, अविश्वसनीय। क्या अहसास है यार, लोग पागल हैं। हमें लगता है कि हम वो धन्य लोग हैं ना। हमारे लिए बहुत समर्थन है, हमें आईपीएल ट्रॉफी जीतनी है।"
RCB और CSK के बीच हुआ बेहद रोमांचक मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच बेहद रोमांचक हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जहां पर विरोधी टीम आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना डाले। इस पारी में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 62 रनों की योगदान किया।
दूसरी ओर सीएसके 5 विकेट के नुकसान पर पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद भी 211 रन ही बना सकी। सीएसके के लिए आयुष म्हात्रे ने सबसे ज्यादा 94 रनों की पारी खेली। तो रवींद्र जडेजा आखिर तक क्रीज पर रहे। उन्होंने नाबाद 77 रन बनाए। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
ये भी पढ़ें- "मुझे उस पर भरोसा था", यश और रोमारियो नहीं इस खिलाड़ी को रजत पाटीदार ने माना गेम चेंजर, CSK के खिलाफ माना मैच विनर
Tagged:
Krunal Pandya IPL 2025 RCB RCB vs CSK