Krunal Pandya ने अचानक बड़ौदा टीम को दिया झटका, कप्तानी से दिया इस्तीफा, जानिए इसकी वजह

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Krunal Pandya resigns from Vadodara team

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर के बाद फैंस को तगड़ा झटका लगा है. बड़ौदा टीम की कप्तानी को लेकर उन्होंने जो अचानक फैसला लिया है वो काफी हैरान करने वाला है. क्या है क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) से संबंधित ये बड़ी खबर बताते हैं आपको हमारी इस रिपोर्ट में....

भारतीय ऑलराउंडर ने कप्तानी से दिया इस्तीफा

Krunal Pandya

दरअसल टीम इंडिया के इस ऑलराउंडर ने बड़ौदा टीम (Baroda Team) की कप्तानी छोड़ दी है. इसकी की जानकारी उन्होंने खुद बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (Baroda Cricket Association) के अध्यक्ष प्रणव आमीन को ईमेल के जरिए दी है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में उनकी कप्तानी में बड़ौदा टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. बतौर कप्तान उनका इसी साल जनवरी महीने में मुश्ताक अली ट्रॉफी में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) से काफी बड़ा विवाद हुआ था.

इसके बाद हुड्डा ने बड़ौदा से नाता तोड़कर राजस्थान की तरफ से खेलना शुरू कर दिया था. इसी बीच इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो क्रुणाल पंड्या ने बीसीए को लिखे ईमेल में ये बात साफ अंदाज में कही है कि वो टीम के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे लेकिन, सिर्फ एक बतौर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देंने की कोशिश करेंगे.

2021 में बेहद निराशाजनक रहा था बड़ौदा टीम का प्रदर्शन

Baroda Team captain

हाल ही में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में बड़ौदा की टीम अपने ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर थी. बड़ौदा टीम ने ग्रुप स्टेज में खेले गए 5 मैचों में से सिर्फ 1 मुकाबले में जीत हासिल की थी. इसके साथ ही 4 मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा था. यहां तक कि टीम नॉकआउट में भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी.

टीम ही नहीं बल्कि क्रुणाल पंड्या का भी प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 87 रन बनाए थे जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. इसके अलावा उन्होंने सिर्फ 5 विकेट लिए झटके थे. रिपोर्ट के मुताबिक विजय हजारे ट्रॉफी के आगामी सीजन के लिए केदार देवधर को बड़ौदा टीम का नया कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं स्पिनर भार्गव भट्ट को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

Krunal Pandya Syed Mushtaq Ali Trophy