विराट नहीं, रजत पाटीदार को बीच सीजन हटाकर RCB का कप्तान बन जाएगा ये खिलाड़ी! IPL में जमा चुका है धाक

Published - 16 Feb 2025, 06:35 AM

Kunal Pandya ,  RCB ,  Rajat Patidar,  ipl 2025

Rajat Patidar: रॉयल चेंजर बैंगलोर ने हाल ही में आईपीएल 2025 के लिए रजत पाटीदार को अपना कप्तान घोषित किया है। वह 18वें सीजन से इस टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। अब देखना यह है कि आगामी सीजन में रजत की कप्तानी में आरसीबी कैसा प्रदर्शन करती है। अगर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो पूरी संभावना है कि बीच सीजन में उनकी कप्तानी हटाई जा सकती है। इस बीच आरसीबी किसी खिलाड़ी को कप्तान की जिम्मेदारी सौंप सकती है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं

बीच सीजन में Rajat Patidar के बजाय इसे मिल सकती है आरसीबी की कप्तानी

Krunal Pandya

रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कप्तान बनने से पहले ही इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि कुणाल पांड्या को आरसीबी की कमान मिल सकती है। क्योंकि वह पहले भी आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं। इसके साथ ही वह अपनी घरेलू टीम बड़ौदा की भी कप्तानी कर चुके हैं। आपको बता दें कि आरसीबी से पहले कुणाल लखनऊ सुपर जॉइंट्स में थे। 2023 सीजन में केएल राहुल के चोटिल होने के बाद उन्होंने कई मैचों में कप्तानी की है।

कुणाल पांड्या ने लखनऊ की कप्तानी की

कुणाल पांड्या की कप्तानी में लखनऊ सुपर जॉइंट्स 2023 में प्लेऑफ में पहुंची थी। यही वजह थी कि कुणाल को आरसीबी की कप्तानी मिलने की भी चर्चा थी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। टीम ने कप्तानी की जिम्मेदारी रजत पाटीदार (Rajat Patidar)को दे दी। अब ऐसे में अगर आईपीएल 2025 में आरसीबी को उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिलते हैं तो पूरी संभावना है कि रजत से जिम्मेदारी छीनी जा सकती है। उनकी जगह कुणाल को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

ऐसा रहा आईपीएल में कुणाल पांड्या का सफर

कुणाल पांड्या के कप्तानी रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने आईपीएल के छह मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने तीन मैच जीते हैं और दो हारे हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस लीग में 127 मैच खेले हैं। आईपीएल में क्रुणाल पंड्या की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने 1627 रन बनाए हैं। इसमें उनका औसत 33.25 का रहा है। आईपीएल में क्रुणाल का सर्वोच्च स्कोर 61 रन है। उनकी गेंदबाजी की बात करें तो क्रुणाल ने 76 विकेट लिए हैं। गेंदबाजी में क्रुणाल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट लेना है।

ये भी पढ़िए: 6,6,6,6,6,4,4,4,4...... 467 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी, न्यूजीलैंड के इन 2 बल्लेबाजों ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका

Tagged:

RCB Rajat Patidar IPL 2025 Krunal Pandya