सभी टी20 लीगों की सबसे कठिन और विजेता टीम मुंबई इंडियंस के लिए चुनौतियां हमेशा से ही बड़ी रही हैं। लेकिन, मुंबई और उसके खिलाड़ियों ने कभी भी हार नहीं मानी। कुछ ऐसा ही 23 सितंबर को हुआ, जब टीम के आलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के सामने महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिगेज ने मुश्किल सवालों की झड़ी लगा दी। मुम्बई इंडियंस के क्रुणाल पांड्या ने वैसे तो बुत ही बेहतरीन तरीके से इन सवालों के जवाब दिए, लेकिन बीच-बीच में वो थोड़े परेशान भी दिखे।
Krunal Pandya ने शिखर धवन को चुना
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिगेज हमेशा से ही अपने वीडियो में मुश्किल सवाल पूछने के लिए जानी जाती हैं। देश के कई खिलाड़ियों को सवालों में फंसाने के बाद अब उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले क्रुनाल पांड्या (Krunal Pandya) को ढूंढ लिया। रोड्रिगेज ने 'ड्रीम 11 दिल या दिमाग' प्रोग्राम के लिए सबसे पहला सवाल पूछा कि शिखर धवन व ऋषभ पंत में से आप जीवन भर बल्लेबाजी करने के लिए किसे चुनेंगे?
जिस पर Krunal Pandya ने जवाब दिया, " शिखर एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, पिछले 10 वर्षों से खेल रहे हैं और इतने सारे मैच जीते हैं। फिर से ऋषभ एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, लेकिन मैं शिखर के साथ जाऊंगा।" इसके बाद क्रुनाल से डेथ ओवरों में गेंदबाजी के लिए जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा में से एक को चुनने के लिए कहा गया तब उन्होंने श्रीलंकन खिलाड़ी मलिंगा को चुनते हुए कहा, " मैंने उन्हें 2008 से देखा है और सफेद गेंद के क्रिकेट में लगातार 10 से 12 साल तक राज करना बहुत बड़ी बात है, आप इसे उनसे दूर नहीं कर सकते।"
हार्दिक के साथ बल्लेबाजी को चुना
इन सवालों के बाद जब क्रुनाल से हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड में से किसी एक के साथ बल्लेबाजी करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पोलार्ड के साथ भी भाईचारा है, लेकिन मैं हार्दिक के साथ बल्लेबाजी को चुनूंगा। बात यहीं खत्म नहीं हुई, इसके बाद उनसे रोड्रिगेज ने यह भी पूछा कि आप बीसवें ओवर में 20 रन बनाना पसंद करेंगे या फिर छह रन का बचाव करना?
तो इसके जवाब में Krunal Pandya ने भी चालाकी से जवाब देते हुए कहा कि मैं अगर बल्लेबाजी कर रहा हूँ तो अंतिम ओवर में 20 रन बनाना ज्यादा बेहतर समझूंगा। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अभी तक मुंबई की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी है और 9 मैचों में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है।