IPL 2022 ऑक्शन का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों का दिन खत्म हो चुका है. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) समेत कई खिलाड़ियों का नीलामी में भविष्य तय हो चुका है और वहीं कईयों को अनसोल्ड का सामना करना पड़ा है. हार्दिक पांड्या के भाई पिछले साल मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इस नीलामी से पहले उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था. नीलामी में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) पर कई टीमों की निगाहें गड़ी हुई थीं. उन्हें खुद से जोड़ने के लिए सीएसके, पंजाब किंग्स, लखनऊ और हैदराबाद समेत कई टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. हालांकि आखिर में उन्हें लखनऊ टीम 8.25 करोड़ में अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब रही.
ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने कर दिया था रिलीज
दरअसल हार्दिक पंड्या और उनके भाई अभी तक मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे थे. हार्दिक को ऑक्शन से पहले ही नई टीम अहमदाबाद टाइटंस ने खुद से जोड़ते हुए उन्हें कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी सौंप चुकी है. वहीं नीलामी में क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) पर उनके फैंस की निगाहें गड़ी हुई थीं. पिछले सीजन की बात करें, तो उनका प्रदर्शन बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी काफी निराशाजनक रहा था. शायद ये बड़ा कारण था कि उन्हें इस साल नीलामी से पहले ही फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन का रास्ता दिखा था.
पिछले सीजन में बेहद खराब रहा था ऑलराउंडर का प्रदर्शन
बीते सीजन में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के प्रदर्शन की बात करें तो बेहद खराब रहा था. मुंबई की ओर से उन्हें कुल 13 मैच की प्लेइंग इलेवन में उतारा गया था. 13 मुकाबले में महज 14.30 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 143 रन बनाए थे. वहीं 53 की खराब औसत से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पूरे सीजन में सिर्फ 5 विकेट झटके थे. 14वें सीजन के बाद घरेलू टूर्नामेंट में भी उन्हें कुछ खास करते हुए नहीं देखा गया. लेकिन, लखनऊ सुपरजाइंट्स ने नीलामी में उन्हें 8.25 इस टीम ने खुद से जोड़ा है. ऐसे में उन्हें अपनी बेहतरीन फॉर्मे' में वापसी करनी होगी और कीमत को साबित करना होगा.
बेस प्राइस- 2 करोड़
मिलने वाली राशि- 8 करोड़ 25 लाख
खरीदने वाली टीम- लखनऊ सुपर जायंट्स