क्या Rishabh Pant छोड़ देंगे दिल्ली कैपिटल्स का साथ ?
IPL 2025 के शुरु होने से पहले ये खबर सुर्खियों में बनी हुई है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं. उन्होंने 18 वें सीजन से पहले फ्रेंचाइजी को अनफोलो भी कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने फैंस ने पूछा था कि अगर वो नीलामी में उतरते हैं तो उन्हें कितने पैसे मिल सकते हैं. उनकी इस पोस्ट के बाद कयास लगाए जाने शुरु हो गए कि पंत दिल्ली कैपिटल्स से अपना नाता तोड़ सकते हैं.
फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को बना सकती है नया कप्तान ?
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 18वें सीजन से पहले किसी नई फ्रेंचाइजी के साछ जुड़ते हैं तो ऐसे में दिल्ली की टीम के लिए बड़ा सवाल यह होगा कि वह किस खिलाड़ी को नए उत्तराधिकारी के रूप में चुनेगी? उनके पास अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के रूप में विकल्प हो सकते हैं. लेकिन, दोनों खिलाड़ी अनुभवहीन है. ऐसे में दिल्ली इन खिलाड़ियों को कप्तान बनाकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगी.
सुत्रों की माने तो लखनऊ टीम की ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या को रिलीज करती है. जबकि दिल्ली क्रुणाल मेगा ऑक्शन में खरीदकर उन्हें कप्तानी सौंपने के बारे में विचार कर सकती है. आईपीएल में LSG के लिए कप्तानी कर चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा का नेतृत्व करते हैं.. अगर दिल्ली iPL 2025 में क्रुणाल पांड्या चुनती है तो वह इस रोल को बड़े आराम से निभा सकते हैं.