krunal-pandya-hit-the-century-in-karnataka-domestic-cricket-and-knock-the-door-for-team-india

भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने घरेलू टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा है। बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेलते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और टीम को जीत दिलाई। आपको बता दें महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के बीच यह मुकाबला खेला गया था। जिसमें बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने बड़ी ही आसानी से महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को एक पारी और 96 रनों से हरा दिया।

यह भी पढ़िए- IND vs BAN: टीम इंडिया को हर कदम पर ये खिलाड़ी करता है निराश, फिर भी सपोर्ट में उतरे कोच, दिया ऐसा बयान

Krunal Pandya का तूफानी शतक

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेले गए इस मुकाबले की पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरे क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) शुरूआत से ही फॉर्म में नजर आ रहे थे। सभी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उन्होंने बड़ौदा के लिए शतक जड़ा। 141 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 114 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के जड़े। उनकी इस पारी की बदौलत बड़ौदा ने पहली ही पारी में लीड हासिल कर ली थी। 

Krunal Pandya ने जिताया बड़ौदा को मैच

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के शानदार शतक की बदौलत बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने ये मुकाबले बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन पहली पारी में केवल 127 रन ही बना सकी। जवाब में बड़ौदा की टीम ने 398 रन बनाए और बड़ी लीड हासिल कर ली।

दूसरी पारी में खेलने उतरी महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन की टीम कुछ कास नहीं कर पाई और एक बार फिर से उनकी बल्लेबाजी फ्लॉप हो गई। दूसरी पारी में टीम 175 रन ही बना सकी और मैच गवा दिया। 

Krunal Pandya को टीम इंडिया में वापसी का इंतजार

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को भारतीय टीम में वापसी का इंतजार है। भारतीय टीम के लिए उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच कोलंबों में श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 में खेला था। उसके बाद से ही टीम इंडिया में उनकी वापसी नहीं हो पाई है। भारत के लिए उन्होंने अब तक 5 वन-डे और 19 टी20 मैच खेले हैं।

अगर आगे आने वाले समय में उनका इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहता है तो टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकता है। इसी के साथ रविंद्र जडेजा के टी20 क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद उनको टीम में मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़िए- आर अश्विन का कानपुर टेस्ट में बड़ा कारनामा, इस मामले में कुंबले-हरभजन को छोड़ा पीछे