ब्रेकिंग न्यूज: केएल राहुल से बीच सीजन छिनी कप्तानी, इस खिलाड़ी को लखनऊ ने सौंपी कमान, चोट ने खत्म किया KL का करियर!

author-image
Nishant Kumar
New Update
ब्रेकिंग न्यूज: केएल राहुल से बीच सीजन छिनी कप्तानी, इस खिलाड़ी को लखनऊ ने सौंपी कमान, चोट ने खत्म किया KL का करियर!

केएल राहुल: IPL 2023 का 45वां मैच आज लखनऊ सुपरजायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। लेकिन इस मैच से पहले लखनऊ सुपरजायंट्स को एक झटका लगा है। दरअसल, लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलने वाले मैच से पहले ही उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा है. चोट के चलते केएल से कप्तानी छिन चुकी है, वहीं किसे लखनऊ की कमान सौंपी गई है, आइये जानते हैं।

आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे केएल राहुल

publive-image

मालूम हो कि आरसीबी के खिलाफ खेले गए पिछले मैच के दौरान केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। क्षेत्ररक्षण के दौरान, वो गेंद के पीछे दौड़ रहे थे, तभी उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया और उन्हें मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। इसके बाद उन्होंने फील्डिंग नहीं की और बल्लेबाजी में भी आखिरी विकेट के तौर पर आए। उनकी गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या ने कप्तानी की लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब केएल राहुल की चोट गंभीर है और उनके आईपीएल 2023 के आगामी मैचों में खेलने पर बीसीसीआई फैसला करेगा। कहा जा रहा है कि इस मामले में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (National Cricket Academy) की मेडिकल टीम का फैसला अहम होगा। फिलहाल राहुल अभी लखनऊ में हैं, लेकिन वह आज लखनऊ और चेन्नई के बीच होने वाले मैच का हिस्सा नहीं बनेंगे. उनकी जगह क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) लखनऊ की कप्तानी करेंगे।

बीसीसीआई केएल राहुल की चोट पर गंभीर

India can bolster their batting if Rahul can keep wickets,' suggests Ravi Shastri for the WTC Final | Sports News,The Indian Express

गौरतलब हो कि केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में बीसीसीआई नहीं चाहेगा कि वह इस अहम मैच से बाहर हों। टीम इंडिया पहले से ही दिग्गज खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। इसलिए एनसीए की मेडिकल टीम जो भी सलाह देगी, उसे बीसीसीआई और एलएसजी फ्रेंचाइजी दोनों मानने को तैयार होंगी।

इसके अलावा केएल राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो राहुल लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आईपीएल के मौजूदा सीजन में भी राहुल रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिख रहे हैं। इसके अलावा आईपीएल से ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे और टेस्ट सीरीज में भी राहुल ने बेहद शर्मनाक प्रदर्शन किया. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि राहुल का करियर संकट में है।

csk kl rahul Krunal Pandya lucknow super giants LSG CSK vs LSG IPL 2023