क्रुणाल पंड्या की एशिया कप 2025 में एंट्री, श्रेयस-संजू को भी बड़ी जिम्मेदारी, 15 सदस्यीय टीम आई सामने
Published - 07 Aug 2025, 01:10 PM | Updated - 07 Aug 2025, 01:20 PM

Table of Contents
हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने इंडियन प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्हें पहली बार आईपीएल की सबस पसंदीदा टीमों में से एक आरसीबी (RCB) का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने साल 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से विराट कोहली आईपीएल में ट्रॉफी जीतने का 18 सालों का वर्षों पुराना सपना पूरा हो सका.
वहीं दूसरी ओर 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरूआत होने जा रही है. भारत 10 सितंबर को अपना पहला मैच यूएई के साथ खेलेगा, लेकिन उससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है कि स्टार ऑल राउडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है.
एशिया कप 2025 में Krunal Pandya हो सकती है एंट्री
इंग्लैंड दौरे के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया की नजकर 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) पर है. बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस महीने के तीसरे हफ्ते यानी 21 से 25 अगस्त के बीच कभी भी टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है.
वहीं आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन के आधार पर स्टार ऑल राउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है उनके टीम में जुड़ने से टीम को बैटिंग और बॉलिंग में गहराई बढ़ जाएगी.
🚨Krunal Pandya Is Likely To Be Added In Asia Cup Squad After a Tremendous IPL Season 🚨 ( News 18 ) pic.twitter.com/6sbMcKONAm
— Md Nagori (@Sulemannagori23) August 7, 2025
क्रुणाल पांड्या ने IPL 2025 में किया जबरदस्त प्रदर्शन
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) साल 2021 से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है, लेकिन, लगातार घरेलू क्रिकट और आईपीएल में सक्रिया है. उन्होंने अपनी बैटिंग और बॉलिंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. बता दें कि उन्होंने आईपीएल 2025 में आरसीबी को पहला आईपीएल का खिताब जीताने के लिए ऐड़ी चोटी का दमखम लगा दिया.
उन्होंने फाइल मैच में 4 ओवर्स में 4.20 की इकॉनॉमी से सिर्फ 17 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए. उनके इस बेस्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया. आईपीएल के 18वें सीजन में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने आरीसीबी के लिए 15 मैच खेले और अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए 17 विकेट चटकाए. जबकि 7 पारियों में 109 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने नाबाद 73 रनों की भी पारी खेली.
श्रेयस-संजू को भी स्क्वाड में किया सकता है शामिल
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के अलावा संजू सैमसन की भी किस्मत चमक सकती है. उन्हें विकेटकीपर के तौर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खेलने का मौका मिल सकता है, क्योंकि स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए. उनके पैर में फैक्चर है अगर पंत पूरी तरह से रिकवरी नहीं कर पाते है तो संजू सैमसन को बड़ा मौका मिल सकता है.
वहीं दूसरी मध्य क्रम में टीम इंडिया रीढ़ माने वाले श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. उन्होंने चैंपियन ट्रॉफी में भारत के लिए अच्छी बल्लेबाजी की. वहीं टी20 प्रारूप में उनका फॉर्म कमाल का है. उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी करते हुए 600 से अधिक रन बनाए. उनकी इस फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ता एशिया कप 2025 के लिए शामिल कर सकते हैं. बता देंकि अय्यर ने टी20 प्रारूप में भारत के लिए साल 2023 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
एशिया कप 2025 में ऐसा हो सकता है भारत का संभावित दल
टीम इंडिया : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रियान पराग वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़े: एशिया कप 2025 से पहले नई टीम का हुआ ऐलान, यशस्वी समेत इंग्लैंड जाने वाले इन 11 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर