कोरोना पॉजिटिव आए क्रुणाल पांड्या, तो ट्विटर पर ट्रोलर्स ने जमकर किया ट्रोल

author-image
Sonam Gupta
New Update
Dasun Shanaka

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद से खलबली सी मच गई है। सीधे तौर पर ये क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है। पांड्या के संक्रमित पाए जाने के बाद 27 जुलाई को खेला जाने वाला दूसरा T20I मैच रीशेड्यूल कर दिया गया है। अब दूसरा T20I मैच बुधवार यानि 28 जुलाई को खेला जाएगा।

क्रुणाल पांड्या COVID पॉजिटिव

COVID

श्रीलंका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच मंगलवार को आर.प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले दूसरे T20I मैच से पहले Krunal Pandya कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद पूरी टीम को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही मैच को रीशेड्यूल कर दिया गया है।

क्रुणाल के कोविड पॉजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया पर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह चमीका करुणारत्ने के गले मिलते दिख रहे हैं। हालांकि ये तस्वीर पहले वनडे मैच की है, जब वह श्रीलंकाई खिलाड़ी से भिड़ गए थे और फिर उन्होंने गले लगा लिया था। लेकिन ट्रोलर्स अब क्रुणाल को लताड़ लगाते दिख रहे हैं।

ट्रोलर्स ने लगाई लताड़

टीम इंडिया क्रुणाल पांड्या श्रीलंका बनाम भारत