Krunal Pandya Biography: क्रुणाल पांड्या का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Published - 23 Aug 2024, 09:19 AM | Updated - 05 Aug 2025, 06:01 PM

Krunal Pandya Biography

Table of Contents

क्रुणाल पांड्या का जीवन परिचय (Krunal Pandya Biography In Hindi):

क्रुणाल पांड्या एक प्रमुख भारतीय क्रिकेटर हैं, जो घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. वह एक ऑलराउंडर के रूप में खेलते हैं, जिन्होंने अपनी बॉलिंग और बल्लेबाज प्रदर्शन से अलग पहचान बनाई है. वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑर्थोडॉक्स ऑफ स्पिनर हैं. नवंबर 2018 में, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. वह अपने वनडे डेब्यू पर 58 गेंदों में रिकॉर्ड तोड़ अर्धशतक के लिए जाने जाते हैं.

क्रुणाल पांड्या का जन्म और परिवार (Krunal Pandya Birth and Family):

Krunal Pandya Family
Krunal Pandya Family

क्रुणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च 1991 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था. उनके पिता का नाम हिमांशु पांड्या है, जो एक कार इंश्योरंस कंपनी में काम करते थे और उनकी मां नलिनी पांड्या, एक गृहणी है. वह भारतीय स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं. दिसंबर 2017 में, क्रुणाल पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से शादी की. उनके दो बेटे हैं, जिनका नाम कविर क्रुणाल पांड्या और वायु क्रुणाल पांड्या है.

क्रुणाल पांड्या बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Krunal Pandya Biography and Family Details):

क्रुणाल पांड्या का पूरा नामक्रुणाल पांड्या
क्रुणाल पांड्या का डेट ऑफ बर्थ24 मार्च 1991
क्रुणाल पांड्या का जन्म स्थानअहमदाबाद, गुजरात, भारत
क्रुणाल पांड्या की उम्र33 साल
क्रुणाल पांड्या की भूमिकाऑलराउंडर
क्रुणाल पांड्या के पिता का नामहिमांशु पांड्या
क्रुणाल पांड्या की माता का नामनलिनी पांड्या
क्रुणाल पांड्या के भाई का नामहार्दिक पांड्या
क्रुणाल पांड्या की वैवाहिक स्थितिविवाहित
क्रुणाल पांड्या की पत्नी का नामपंखुड़ी शर्मा
क्रुणाल पांड्या के बेटे का नामकविर क्रुणाल पांड्या और वायु क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या का लुक (Krunal Pandya Looks):

रंगसांवला
आखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
लंबाई5 फुट 10 इंच
वजन65 किलोग्राम

क्रुणाल पांड्या की शिक्षा (Krunal Pandya Education):

क्रुणाल पांड्या की शिक्षा की बात की जाए तो, उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा बड़ौदा के एक निजी स्कूल से प्राप्त की. हालांकि, क्रुणाल ने हमेशा से ही अपने खेल पर ध्यान दिया, जिसके चलते वह ज्यादा पढ़ाई नहीं कर सके.

क्रुणाल पांड्या का प्रारंभिक जीवन (Krunal Pandya Early Life):

Krunal Pandya
Krunal Pandya

क्रुणाल पांड्या ने अपने शुरुआती जीवन में काफी ज्यादा गरीबी का सामना किया है. अपनी गरीबी के चलते उनका जीवन काफी ज्यादा तंगी में बीता है. हार्दिक और क्रुणाल को क्रिकेट के प्रति काफी जुनून था. वह जब 7 साल के थे, तो उनका परिवार सूरत से बड़ौदा शिफ्ट हो गया. जहां उन्होंने किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी में दाखिला ले लिया. क्रुणाल ने घर की भारी आर्थिक तंगी के चलते आस-पास के गांवों में स्थानीय टूर्नामेंट खेलते थे और हर मैच के लिए उन्हें लगभग 500 रुपये मिलते थे. इस दौरान उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया और क्रिकेट की कई बारिकियां सीखी.

क्रुणाल पांड्या का घरेलू क्रिकेट करियर (Krunal Pandya Domestic Cricket Career):

क्रुणाल पांड्या ने साल 2013 में बड़ौदा के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना शुरू किया था. 26 मार्च 2013 को उन्होंने 2012-13 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया और मैच में उन्होंने 11 गेंदों पर 12 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने 8 नवंबर 2014 को 2014-15 विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ बड़ौदा के लिए लिस्ट ए की शुरुआत की. मैच में उन्होंने 20 गेंदों पर 28 रनों की तेज पारी खेली. क्रुणाल ने 6 अक्टूबर 2016 को 2016-17 रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 23 रन बनाए और दो विकेट भी लिए.

क्रुणाल पांड्या 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए अग्रणी रन स्कोरर और अग्रणी विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे. टूर्नामेंट में उन्होंने 8 मैचों में बल्ले से 45.75 की औसत से 366 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल है. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 8 मैचों 4.82 के इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए. इस दौरान उनका बेस्ट गेंदबाजी स्कोर 4/20 था. 2017 में, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए और अफगानिस्तान ए के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत ए के लिए खेला और जीत हासिल की.

2018-19 विजय हजारे ट्रॉफी में, क्रुणाल बड़ौदा के लिए आठ मैचों में 366 रन के साथ अग्रणी रन-स्कोरर थे. उन्होंने 2018-19 रणजी ट्रॉफी में रेलवे के खिलाफ 21 चौकों की मदद से 160 रन बनाए थे और वह अपने दूसरे प्रथम श्रेणी मैच में 73.06 की स्ट्राइक रेट के साथ बड़ौदा के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. अक्टूबर 2018 में, उन्हें 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए भारत ए की टीम में चुना गया था. उन्होंने 2022 में रॉयल लंदन वन-डे कप में वारविकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व किया था.

क्रुणाल पांड्या का आईपीएल करियर (Krunal Pandya IPL Career):

Krunal Pandya
Krunal Pandya

क्रुणाल पांड्या को 2016 आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने 16 अप्रैल 2016 को वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ अपना आईपीएल में डेब्यू किया. अपने पहले आईपीएल मैच में क्रुणाल ने 11 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए और चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट भी लिया. 2016 सीजन में क्रुणाल ने 12 मैच खेले और 39.50 की औसत से 237 रन बनाने के साथ-साथ 6 विकेट हासिल किए.

मुंबई फ्रेंचाइजी ने 2017 आईपीएल सीजन के लिए क्रुणाल को बरकरार रखा. उस सीजन उन्होंने 13 मैचों में 34.71 की औसत से 243 रन बनाए और 10 विकेट लिए. 2018 आईपीएल की नीलामी में क्रुणाल पांड्या को मुंबई इंडियंस ने 8.80 करोड़ रुपये की मोटी रकम में फिर से खरीदा. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. 2018 सीजन में उन्होंने 14 मैच खेले और बल्ले से 228 रन बनाए और 12 विकेट हासिल किए. क्रुणाल पांड्या 2021 तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे और टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया.

2022 आईपीएल मेगा नीलामी में, क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया. 2022 के सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 10 विकेट लेने के साथ-साथ बल्ले से 183 रन बनाए. 2023 आईपीएल में, केएल राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी भी संभाली. उस सीजन पांड्या ने 15 मैचों में 18.80 की औसत से 188 रन बनाए और 9 विकेट लिए. आईपीएल 2024 में क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ के लिए 14 मैचों में 33.25 की औसत से 133 रन बनाए और 6 विकेट हासिल किए.

क्रुणाल पांड्या का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Krunal Pandya International Cricket Career):

Krunal Pandya
Krunal Pandya

क्रुणाल पांड्या को अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में नामित किया गया था. 4 नवंबर 2018 को क्रुणाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 9 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए और एक विकेट लिया. इसके बाद, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और आखिरी मैच में चार ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट लिए.

मार्च 2021 में, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 23 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. 20 जुलाई 2021 को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 54 गेंदों पर 35 रन बनाए. वनडे क्रिकेट में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से तो शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह अपनी गेंदबाजी से कुछ खास नहीं कर सके. इसी कारण वह 2021 के बाद से टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके.

क्रुणाल पांड्या का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Krunal Pandya Debut):

  • वनडे – 23 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ, पुणे में
  • टी20I – 04 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, इडेन गार्डन्स में
  • आईपीएल – 16 अप्रैल 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ, वानखेड़े स्टेडियम में

क्रुणाल पांड्या का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Krunal Pandya Career Summary):

बैटिंग –

प्रारूपकुल मैचपारीकुल रनउच्चतम स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकाछक्का
वनडे (ODI)541305865.0101.5601112
टी20(T20I)19101242624.8130.530086
आईपीएल (IPL)12711116478621.96132.820114461

बॉलिंग –

प्रारूपकुल मैचपारीगेंदकुल रनविकेटऔसतइकोनॉमी रेटसर्वश्रेष्ठ
वनडे (ODI)552282232111.55.871/26
टी20(T20I)19194105541536.938.114/36
आईपीएल (IPL)127117212226067634.297.373/11

क्रुणाल पांड्या के रिकॉर्ड (Krunal Pandya Record List):

  • क्रुणाल पांड्या के नाम वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. (23 गेंद, इंग्लैंड के खिलाफ, 2021)

क्रुणाल पांड्या पसंद और नापसंद (Krunal Pandya Likes and Dislikes):

बल्लेबाजराहुल द्रविड़, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, केविन पीटरसन, मैथ्यू हेडन
गेंदबाजब्रेट ली और जेम्स एंडरसन
खानागुजराती खाना
अभिनेताजॉन अब्राहम
अभिनेत्रीयामी गौतम
किताबमेरे जीवन की 3 गलतियाँ

क्रुणाल पांड्या की पत्नी (Krunal Pandya Wife):

Krunal Pandya's Wife
Krunal Pandya's Wife

भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा के साथ शादी की है. क्रुणाल और पंखुरी कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, 27 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंध गए. क्रुणाल और पंखुड़ी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. क्रुणाल ने आईपीएल 2017 का फाइनल जीतने के बाद रात 2 बजे पंखुड़ी को प्रपोज किया था. पंखुड़ी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 2017 में मुंबई इंडियंस के चैंपियन बनने के बाद क्रुणाल साथी खिलाड़ियों के साथ उनके कमरे में आए और घुटनों के बल बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज़ किया था. इस कपल के दो बेटे हैं, कविर क्रुणाल पांड्या और वायु क्रुणाल पांड्या. आपको बता दें कि, पंखुड़ी शर्मा पेशे से एक मॉडल है और कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकी है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

क्रुणाल पांड्या की नेटवर्थ (Krunal Pandya Net Worth):

क्रुणाल पांड्या का बचपन आर्थिक अभाव और संघर्षो से भरा रहा, लेकिन आज उनके नाम करोड़ों की संपत्ति है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रुणाल पांड्या के पास लगभग 60 करोड़ रुपये की कुल नेटवर्थ है. वह सालाना करीब 9 करोड़ रुपये कमाते हैं. उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट है और वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट मैचों अच्छी खासी कमाई करते हैं. उन्हें आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाइजी से सालाना 8.25 करोड़ रुपये की फीस मिलती है. इसके अलावा, वह ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी काफी मोटी कमाई करते है. क्रुणाल पांड्या के पास गुजरात के वडोदरा शहर में एक विशाल पेंटहाउस है, जिसकी कीमत लगभग 3.6 करोड़ रुपये है.

  • कुल नेटवर्थ – 60 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 8.25 करोड़ रुपये

क्रुणाल पांड्या कार कलेक्शन (Krunal Pandya Car Collection):

क्रुणाल पंड्या को महंगी और लग्जरी कारें बहुत पसंद हैं. उनके पास ऑडी ए6, लेम्बोर्गिनी हुराकैन, टोयोटा इटियोस, मर्सिडीज बेंज एस क्लास और मर्सिडीज जी वैगन सहित कई महंगी गाड़ियां हैं.

कारकीमत
Audi A670.41 लाख रुपये
Toyota Etios 9 लाख रुपये
Mercedes Benz S Class1.77 करोड़ रुपये
Mercedes G Vegan2.55 करोड़ रुपये

क्रुणाल पांड्या से जुड़े विवाद (Krunal Pandya Controversy):

जनवरी 2021 में, भारतीय क्रिकेटर दीपक हुड्डा ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने क्रुणाल पांड्या पर 'अपमानजनक भाषा' और 'उनके करियर को खत्म करने की धमकी' देने का आरोप लगाया. बाद में, दीपक हुड्डा ने खुद को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 से बाहर कर लिया था.

क्रुणाल पांड्या के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Krunal Pandya):

  • भारतीय क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या का जन्म 24 मार्च 1991 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था.
  • क्रुणाल पांड्या भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई हैं.
  • क्रुणाल जब महज 7 साल के थे, तब उनके पिता सूरत में कार फाइनेंसिंग का काम बंद करके बड़ौदा शिफ़्ट हो गए थे.
  • क्रुणाल पांड्या ने किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लिया. पैसों की तंगी के चलते किरण मोरे ने 3 साल तक उनसे फीस नहीं ली थी.
  • क्रुणाल ने 26 मार्च 2013 को 2012-13 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के खिलाफ ग्रुप बी के मुकाबले में बड़ौदा के लिए अपना टी20 डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 11 गेंदों पर 12 रन बनाए.
  • 6 अक्टूबर 2016 को, क्रुणाल ने 2016-17 रणजी ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ बड़ौदा के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 23 रन बनाए और दो विकेट भी लिया.
  • 2016 आईपीएल नीलामी में, मुंबई इंडियंस ने क्रुणाल पांड्या 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. 16 अप्रैल 2016 को, उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात लायंस के खिलाफ अपना आईपीएल में डेब्यू किया.
  • 2018 आईपीएल की नीलामी में, मुंबई इंडियंस ने 8.80 करोड़ रुपये की बोली लगाकर क्रुणाल को फिर से अपनी टीम में शामिल किया. वह 2018 आईपीएल सीजन के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी थे.
  • 2016 से 2021 तक क्रुणाल पांड्या मुंबई इंडियंस से जुड़े रहे और टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया. वह 2018 आईपीएल की चैंपियन टीम का हिस्सा थे.
  • 2022 आईपीएल मेगा नीलामी में, क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8.25 करोड़ में खरीदा था. वह आईपीएल में LSG की कप्तनी कर चुके हैं.
  • क्रुणाल ने 4 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20I में डेब्यू किया था और 23 मार्च 2021 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला.
  • 27 दिसंबर 2017 को, क्रुणाल पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड पंखुड़ी शर्मा से शादी की. उनके दो बच्चे हैं- कविर क्रुणाल पांड्या और वायु क्रुणाल पांड्या.

क्रुणाल पांड्या की पिछली 10 पारियां (Krunal Pandya last 10 Innings):

मैचरनविकेटप्रारूपतारीख
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम मुंबई इंडियंस12*1/29टी2017 मई 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स180/20टी2014 मई 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद24टी2008 मई 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम केकेआर50/26टी2005 मई 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम मुंबई इंडियंस1*टी2030 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स15*0/24टी2027 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम सीएसके0/15टी2023 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम सीएसके2/16टी2019 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम केकेआर7*0/14टी2014 अप्रैल 2024
लखनऊ सुपरजायंंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स30/45टी2012 अप्रैल 2024

हमें आशा है कि आपको क्रुणाल पांड्या का जीवन परिचय (Krunal Pandya Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.