IPL 2024 के बीच Hardik Pandya को मिली बड़ी खुशखबरी, भाई Krunal Pandya ने दूर कर दिए सारे दुख
IPL 2024 के बीच Hardik Pandya को मिली बड़ी खुशखबरी, भाई Krunal Pandya ने दूर कर दिए सारे दुख

Krunal Pandya: आईपीएल 2024 का शोर शराबा जारी है. सीज़न का लगभग आधा सफर खत्म हो गया है. हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाल रहे हैं, तो क्रुणाल पंड्या लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अहम भूमिका में है. आईपीएल 2024 के दौरान पंड्या ब्रदर्स के घर में किलकारियां गूंज उठी है. पंड्या ब्रदर्स के यहां नन्हें मेहमान ने दस्तक दी है. जिसकी जानकारी खुद क्रुणाल पंड्या ने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है और साथ में उनकी तस्वीर भी साझा की गई है.

Krunal Pandya दूसरी बार बने पिता

  • हार्दिक पंड्या के भाई क्रुणाल पंड्या दूसरी बार पिता बने हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि क्रुणाल की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने बेटे को जन्म दिया है.
  • क्रुणाल पंड्या ने अपने बेटे का नाम “वायु क्रुणाल पंड्या” रखा है. इस दौरान उन्होंने अपने साथ पत्नी पंखुड़ी के अलावा अपने दोनों बेटे की तस्वीर साझा की है. इस दौरान क्रुणाल के अलावा उनकी पत्नी काफी खुश नज़र आ रही हैं.

साल 2017 में रचाई थी शादी

  • क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya)और पंखुड़ी शर्मा ने एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2017 में शादी रचाई थी. शादी के पांच साल बाद दोनों पहली बार पिता बने थे.
  • पहले बेटे का नाम कवि क्रुणाल पंड्या है. वहीं उनके क्रुणाल पंड्या के भाई हार्दिक भी एक बच्चे के पिता है. उसका नाम अगस्त पंड्या है. बहरहाल अब पंड्या परिवार में तीन बेटे हो गए हैं.

कैसा रहा है क्रुणाल पंड्या का प्रदर्शन ?

  • क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya)इन दिनों लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से अहम भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि बल्लेबाज़ी में उन्हें अधिक समय नही मिल पाया है.
  • अब तक खेले गए 8 मैच में पंड्या ने 58 की औसत के साथ 58 रन बनाए हैं. हालांकि पंड्या गेंदबाजी में खासा कमाल नहीं कर सके हैं. लेकिन टीम के लिए किफायती गेंदबाज़ी ज़रूर की है.
  • उन्होंने 8 मैच में 31.20 की औसत और 7.43 की इकोनॉमी रेट के साथ 5 विकेट अपने नाम किए हैं.

ये भी पढ़ें: संजू सैमसन IPL 2024 में चाहे जितने रन बना लें, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में चयनकर्ता नहीं देंगे जगह! चौंकाने वाली है ये वजह