IND vs ENG: पहले वनडे मैच में बने कुल 12 बड़े रिकार्ड्स, क्रुनाल पांड्या और प्रसिद्ध ने रच दिया इतिहास

author-image
Aditya Tiwari
New Update
क्रुनाल पंड्या

पुणे के मैदान पर में आज भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे मैच खेला गया. जहाँ पर इंग्लैंड ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारत की टीम ने 317 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ये मैच 66 रनों से हार गयी. इस मैच में कुल 12 बड़े रिकार्ड्स बने. प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुनाल पांड्या ने नए कीर्तिमान बना दिए हैं.

यहाँ पर देखें मैच में बने हुए कुल 12 बड़े रिकार्ड्स

Team India

1. इंग्लैंड के खिलाफ भारत की यह 54वीं वनडे जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 100 वनडे मैच खेले गए थे, जिसमे भारत ने 53 और इंग्लैंड ने 42 मैच जीते थे.

2. पुणे क्रिकेट स्टेडियम में भारत की इंग्लैंड के खिलाफ यह दूसरी जीत थी. इससे पहले इस स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कुल 1 मैच खेला गया था, जिसे भी भारत ने जीता था.

3. क्रुनाल पांड्या और प्रसिद्द कृष्णा ने भारत के लिए आज डेब्यू किया. वह क्रमशः भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले 233वें और 234वें खिलाड़ी बने हैं.

4. शिखर धवन ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का 31वां अर्धशतक बनाया.

publive-image

5. वनडे में भारतीय सलामी बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर:

सचिन तेंदुलकर - 120
सौरव गांगुली - 77
रोहित शर्मा - 58
शिखर धवन - 48 *
वीरेंद्र सहवाग - 48

6. शिखर धवन नर्वस-90 वनडे फॉर्मेट में:

95 बनाम ऑस्ट्रेलिया, जयपुर, 2013
94 बनाम श्रीलंका, फतुल्लाह, 2014
91 बनाम श्रीलंका, हैदराबाद, 2014
96 बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजकोट, 2020
98 बनाम इंग्लैंड, पुणे, आज

7. प्रसिद्द कृष्णा ने 8.1 ओवर में 54 रन देकर 4 विकेट हासिल किये. यह किसी भी भारतीय गेंदबाज के अपने डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं.

publive-image

8. वनडे में सबसे ज्यादा नर्वस-90 में आउट होने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज:

सचिन तेंदुलकर - 16
सौरव गांगुली - 6
शिखर धवन - 5
वीरेंद्र सहवाग - 5

9. वनडे में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी इंग्लैंड के लिए :

12: जॉनी बेयरस्टो / जेसन रॉय *
12: इयोन मॉर्गन / जो रूट

10. क्रुनाल पांड्या ने मात्र 26 गेंदों पर आज अपना अर्धशतक पूरा किया. वह भारत के लिए डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

11. विराट कोहली के आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद से सर्वाधिक 50 रन:

16 कोहली
10 बाबर
10 राहुल

12. विराट कोहली ने आज अपना 60वां अर्धशतक बनाया. वहीं केएल राहुल ने भी अपना 8वां अर्धशतक बनाया.

भारतीय क्रिकेट टीम क्रुनाल पांड्या प्रसिद्ध कृष्णा