IPL 2022: 'विराट कोहली RCB की बदकिस्मती हैं', इस एक्टर ने लिया दिग्गज को आड़े हाथ, की जमकर आलोचना

author-image
Rahil Sayed
New Update
KRK on Virat Kohli- IPL 2022

Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली का आईपीएल 2022 काफी ज़्यादा खराब रहा. वहीं आरसीबी भी राजस्थान रॉयल्स द्वारा क्वालीफायर 2 में मिली 7 विकेट की हार के चलते इस सीज़न से बाहर हो गई. ऐसे में एक बार फिर आरसीबी फैंस का आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीतने का सपना, सपना ही रह गया. बतौर बल्लेबाज़ विराट कोहली शायद आईपीएल 2022 को कभी याद नहीं करना चाहेंगे. क्योंकि कोहली (Virat Kohli) इस पूरे सीज़न रन बनाने के लिए जूझते हुए नज़र आए हैं. ऐसे में अब एक बॉलीवुड एक्टर ने आरसीबी की हार का ज़िम्मेदार ठहराया.

"तुम ही कारण हो कि आरसीबी IPL 2022 से बाहर हो गई"

KRK on Virat Kohli

बॉलीवुड एक्टर कमल राशिद खान ने सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म में से एक, ट्विटर पर ट्वीट करते हुए विराट कोहली को आरसीबी की हार का ज़िम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कोहली (Virat Kohli) को आरसीबी के लिए बेड लक कहा है. साथ ही उन्होंने विराट कोहली को क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने तक की बात कही है. केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा,

"प्रिय विराट कोहली मैंने तुमसे लास्ट के मैचों को नहीं खेलने के लिए कहा था लेकिन तुमने मेरी बात नहीं मानी. तुम ही कारण हो कि आज आरसीबी आईपीएल 2022 से बाहर हो गई है. आशा है कि तुम जल्द ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करोगे."

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1530231760587563013

"Virat Kohli आरसीबी की बदकिस्मती है"

KRK on Virat Kohli

आपको बता दें कि कमल राशिद खान ने हाल ही में ट्वीट करते हुए लिखा था कि अगर कोहली नहीं खेलेंगे तो आरसीबी आईपीएल 2022 जीत जाएगी, नहीं तो गुजरात टाइटंस जीतेगी. ऐसे में अब अपने इसी प्रेडिक्शन को लेकर केआरके ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा,

"जब मैंने यह भविष्यवाणी की तो लोग मुझ पर भड़क उठे थे. आज मेरी भविष्यवाणी 100% सही हुई क्योंकि मुझे पता था कि विराट कोहली आरसीबी की बदकिस्मती हैं."

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब केआरके ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कड़ी आलोचना की हो. यह पहले भी कोहली के लिए ज़हर उगल चुके हैं, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होते हैं. इसके अलावा बात करें आरसीबी की तो, आरसीबी लीग स्टेज में 16 पॉइंट्स अर्जित करके प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी थी. जिसके बाद इन्होंने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स को एक रोचक मुकाबले में मात दी थी. लेकिन आरआर ने दूसरे क्वालीफायर में बैंगलोर को हराकर उन्हें आईपीएल 2022 से बाहर कर दिया.

Virat Kohli RCB Royal Challengers Bangalore IPL 2022 Kamal Rashid Khan