रविवार को खेले गए पांचवें टी20 मैच में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को 88 रन से कड़ी शिकस्त दी। वहीं, ये मुकाबला जीतते ही मेहमान टीम ने 4-1 से सीरीज अपने नाम की।
टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में आराम लेने का फैसला किया जिस वजह से हार्दिक को टीम की कमान सौंपी गई। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में लगातार तीसरी बार भारत को जीत दिलवाई। हालांकि, हार्दिक की इस जीत से कमाल राशिद खान खुश नजर नहीं आए और उन्होंने हार्दिक को आड़े हाथ लेते हुए तंज कसा।
Hardik Pandya को लेकर KRK ने कसा तंज
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ़ मिली जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने मैच प्रेज़न्टेशन में इंटरव्यू देते हुए कहा कि हम भारतीय क्रिकेटर्स ने काफी ऊंचा स्तर सेट कर दिया है। हार्दिक के इस बयान को सुनने के बाद केआरके ने तंज कसते हुए कहा कि
"आज हार्दिक पांड्या ने कहा- हम भारतीय क्रिकेटरों ने बहुत ऊंचे स्टैंडर्ड सेट किए हैं। हां भाई सामान्य मैचों के लिए बहुत ऊंचे स्टैंडर्ड सेट किए हैं। लेकिन जब आप वर्ल्ड कप खेलते हैं तो आप सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाते हैं। बड़े मैच खेलते हुए पिंडलिया कांपती है आप लोगों की।"
Today @hardikpandya7 said- We Indian cricketers have set very high standard. Yes bro very high standard for normal matches. But When you will play World Cup, Then you won’t reach to semi final also. बड़े मैच खेलते हुए पिंडलिया कांपती है आप लोगों की!
— KRK (@kamaalrkhan) August 7, 2022
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब केआरके ने किसी भारतीय क्रिकेटर को लेकर कोई ट्वीट किया है। वो ऐसा पहले भी कई बार कर चुके हैं। अभिनेता किसी भी मौके पर भारतीय खिलाड़ियों पर तंज कसने से चूकते नहीं हैं। हालांकि, केआरके के इस ट्वीट पर हार्दिक ने अब तक कोई रिप्लाइ नहीं किया है।
Hardik Pandya एंड कंपनी ने विंडीज़ टीम को दी मात
अगर पांचवें टी20 मुकाबले की बात करें तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनका ये फैसला टीम के हक में ही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 188 रन का टारगेट दिया। श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए 64 रन की शानदार पारी खेली।
उनके अलावा किसी बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। वहीं, दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी विंडीज़ टीम 100 रन बनाने में ही सफल रही। भारत की ओर से रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने कातिलाना गेंदबाजी की।