KRK ने सीधे तौर पर इस भारतीय खिलाड़ी को ठहराया सुरेश रैना और युवराज को भारतीय टीम से बाहर कराने का जिम्मेदार
Published - 15 Oct 2017, 08:20 PM

शनिवार, 14 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले हफ्ते से खेली जाने वाली तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए मेजबान भारतीय टीम के ऐलान कर दिया गया. चयनकर्ताओं ने 15 खिलाड़ियों की टीम का चयन किया, जो इस महीने की 22 तारीख से न्यूजीलैंड से लोहा लेगी.
युवी - रैना फिर हुए ड्राप
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का चयन तो हो गया, लेकिन टीम में एक बार फिर से सिक्सर किंग और सुरेश रैना को टीम में कोई जगह नहीं मिली. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि यह दोनों ही खिलाड़ी लगातार यो-यो टेस्ट में विफल हो रहे हैं और घरेलू क्रिकेट में भी इन दोनों के बल्ले से रन ही, कि निकलने का नाम ही ले रहे हैं.
जब से टीम का चयन हुआ हैं, तब से खेल प्रेमियों के बीच इस बात का गुस्सा देखने को मिल रहा हैं, कि आखिर कब तक युवराज सिंह और सुरेश रैना को टीम से बाहर रखा जायेंगा.
बॉलीवुड के सबसे विवादित अभिनेताओ में से एक कमाल राशिद खान केआरके} ने तो युवराज सिंह और सुरेश रैना के टीम से बाहर होने के पीछे टीम के कप्तान विराट कोहली को सबसे बड़ा जिम्मेदार माना.
केआरके ने टीम के चयन के बाद ट्वीट करते हुए कहा, कि
''बेचारे युवराज सिंह और सुरेश रैना को आख़िरकार विराट कोहली ने हमेशा के लिए घर पर बैठा ही दिया हैं...! कोई नहीं कमेंटरी करलो.....!!''
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/919202992422662149?r
केआरके ने सीधे सीधे तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के सिर पर युवी और रैना को बाहर करना का ठीकरा फोड़ दिया. मगर मामला यही नहीं थमा...
केआरके के इस विवादास्पद ट्वीट के बाद खेल प्रेमियों और विराट कोहली के समर्थकों ने जमकर केआरके की सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी. सभी ने केआरके की आलोचना के साथ उनका खूब मजाक भी उड़ाया.
आइये डालते हैं, एक नजर किसने क्या कहा:-.
Yes this guy is showing his stupidity in all walks of life now !!!
— aditya (@adityaghatty) October 14, 2017
https://twitter.com/Kamalkdaiya66/status/919205873418780672?r
Kar lenge bhai wo apna... tere jese negative tweets nahi karenge wo
— Moh!t (@mitpopat) October 14, 2017
Abey tu khud toh koi kaam karle ghar baithe baithe tweet karta rehta hai bas
— Ayush Arora (@Ayush0405) October 15, 2017
Ab aap cricket mein bhi ghusoge
— R (@Thomas_SheIby) October 14, 2017
Hadd hai yaar berozgaari kee 😂😂😂
शुरू से ही हैं इनके निशाने पर कोहली
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि यह कोई पहला ऐसा मौका नहीं हैं, जब केआरके ने विराट कोहली को लेकर कोई ट्वीट किया हो. इससे पहले भी कई दफा केआरके सोशल मीडिया के माध्यम से कोहली को अपना निशाना बना चुके हैं.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में मिली करारी हार के बाद, तो केआरके विराट कोहली देशद्रोही और गद्दर तक करार दे दिया था और अनुष्का शर्मा को लेकर भी गन्दी गन्दी बाते कही थी.
कुछ झलक उनके ऐसे ही कुछ ट्वीटस पर:-
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/860553601973981185?ref_s
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/861220477456482304?re