"रोहित खेलेगा तो बेहोश हो जाएगा", भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले ओपनर का चौंकाने वाला बयान, जानिए क्यों कहा ऐसा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"Rohit Sharma खेलेगा तो बेहोश हो जाएगा", भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले ओपनर का चौंकाने वाला बयान

भारतीय टीम के नए मुख्य कोच गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले दावा किया था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब तक चाहें वनडे क्रिकेट खेल सकते हैं। इस फॉर्मेट से उन्हें ड्रॉप नहीं किया जाएगा। लेकिन गौतम गंभीर का यह बयान टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, जिसके चलते उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फिटनेस पर सवाल खड़े कर सनसनी मचा दी है।

Rohit Sharma पर पूर्व ओपनर का बड़ा बयान

  • दरअसल, 1983 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 का हिस्सा बनने पर असहमति जताई है।
  • कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने अपने यूट्यूब पर अपने बेटे अनिरुद्ध के साथ बातचीत करते हुए रोहित शर्मा की फिटनेस का मजाक उड़ाया। उन्होंने हिटमैन को लेकर कहा कि उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 का हिस्सा नहीं बनना चाहिए।
  • कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने कहा कि रोहित शर्मा खेलेंगे तो बेहोश हो जाएंगे। उन्होंने दावा कि, ‘‘विराट कोहली एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा को 2027 का वर्ल्ड कप नहीं खेलना चाहिए. वो साउथ अफ्रीका में बेहोश हो जाएंगे.’’

पहले भी Rohit Sharma पर साध चुके हैं निशाना

  • गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर निशाना साधा है। वह पहले भी हिटमैन को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं।
  • आईपीएल 2024 के दौरान कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने कहा था कि रोहित शर्मा को अपना नाम नौ हिट शर्मा रख लेना चाहिए। उस दौरान वह रन बनाने के लिए काफी संघर्ष कर रहे थे।
  • हालांकि, इसके बाद उन्होंने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में धुआंधार प्रदर्शन कर आलोचकों के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा था। बता दें कि कृष्णम्माचारी श्रीकांत को अपने बयान की वजह से ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है।

Rohit Sharma को नहीं दी थी विश्व कप में जगह

  • बता दें कि आईसीसी विश्व कप 2011 के दौरान श्रीकंत कृष्णाम्माचारी श्रीकंत टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता थे। लेकिन उन्होंने इस दौरान रोहित शर्मा को ड्रॉप कर बड़ा फैसला किया था।
  • हिटमैन (Rohit Sharma) की जगह टीम में यूसुफ पठान को दी गई थी। इसके बाद उन्हें कई मौकों पर रोहित शर्मा के खिलाफ बयानबाजी करते हुए देखा गया।

यह पढ़ें: श्रीलंका दौरे के बीच अभिषेक शर्मा की चमकी किस्मत, टीम इंडिया में सीधी एंट्री, इस खिलाड़ी के बदले जगह

यह भी पढ़ें: इस फ्लॉप खिलाड़ी को दूसरा विराट कोहली बनाने पर तुले हैं गौतम गंभीर, श्रीलंका दौरे से पहले कर दिया बड़ा ऐलान

Gautam Gambhir Rohit Sharma indian cricket team