"अब उसे ब्रेक दे दो", 2011 की चैंपियन टीम चुनने वाले चयनकर्ता ने Rishabh Pant को लताड़ा, BCCI को भी सुनाई खरी-खरी

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Rishabh Pant - Team India

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनो क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। टीम प्रबंधक उन्हें लगातार मौके पर मौके दे रहे हैं। लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन दिन प्रतिदिन खराब ही होता जा रहा है। जिसके चलते उनकी जमकर आलोचना भी की जा रही हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने पंत (Rishabh Pant) को मिल रहे मौको को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। साथ ही उन्होंने टीम प्रबंधक की भी कड़े शब्दों में आलोचना की हैं। आईए जानते हैं इस लेख के जरिए कि उन्होंने क्या कुछ कहा।

पंत को छोटे प्रारूप के लिए ब्रेक दे देना चाहिए- Krishnamachari Srikkanth

Bleak chances of M S Dhoni playing in T20 world Cup if IPL doesn't take place: Kris Srikanth | Deccan Herald

टीम इंडिया के बांय हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 और वनडे क्रिकेट में जमकर मौके दिए जा रहे हैं। लेकिन, वह इन मौको को सही ढंग से भुना नहीं पा रहे हैं। उनके खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम मैनेजमेंट उन्हें लगातार मौका दे रहा हैं। वहीं उनकी वजह से टेलेंटिड विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन बेंच पर बैठे हुए हैं। पूर्व ओपनर बल्लेबाज और विश्व कप विजेता टीम के हिस्सा रहे क्रिस श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने पंत को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि,

 "हो सकता है कि आप उसे (पंत) एक ब्रेक दे सकते हैं और उससे कह सकते हैं कि 'थोड़ा इंतजार करो, भारत में आओ और घरेलू क्रिकेट खेलो', उन्होंने उसे अच्छी तरह से हैंडल नहीं किया है।' क्या आप उसे ब्रेक देने से पहले कुछ मैचों का इंतजार करेंगे या एक या दो गेम के बाद उसे हटा देंगे?"

Krishnamachari Srikkanth Rishabh Pant के खराब प्रदर्शन से हुए नाराज

ऋषभ पंत को मिल रहे मौकों पर लग सकता है ब्रेक, पूर्व दिग्गज ने एक इशारा देकर दे दिया बड़ा बयान - aakash chopra made a big statement after rishabh pant poor

भारतीय पूर्व दिग्गज खिलाड़ी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने पंत के प्रति अपनी निराशा व्यक्त की हैं। साथ ही उन्होंने टीम प्रबंधको पर सवालिया निशान भी खड़े किए हैं। उन्होंने आखिर में कहा कि,

"हां, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मिल रहे मौके का फायदा नहीं उठा रहे हैं। मैं बहुत निराश हूं।" श्रीकांत का सुझाव है कि पंत को अपने खेल को फिर से शुरू करने की जरूरत है और उन्हें मैदान पर कुछ समय बिताना चाहिए। श्रीकांत ने कहा, "आप इन अवसरों को खराब कर रहे हैं। यदि आप ऐसे मैचों में तोड़-फोड़ करते हैं, तो यह अच्छा होगा, क्योंकि विश्व कप आ रहा है। पहले से ही बहुत से लोग कह रहे हैं कि पंत रन नहीं बना रहे हैं इसलिए यह आग में घी डालेगा। वह खुद पर दबाव बना रहे हैं। उन्हें खुद को रीइनवेंट करने की जरूरत है। उसे कुछ सही करना है। क्रीज पर टिकना है, क्योंकि वह हर समय अपना विकेट फेंक रहा है।"

भारतीय टीम का कप्तान कोई भी हो पंत (Rishabh Pant) को टीम में खिलाना पसंद करते हैं और उन्हें मौका देते है। धोनी से लेकर शिखर धवन तक हर कोई संजू सैमसन को दरकिनार कर पंत को टीम में जगह दे रहा हैं। पंत ने पिछली 10 पारियो में सिर्फ एक बार ही 40 रनो का आकड़ा छुआ हैं। हालांकि, इस  बात में कोई दोहराय नहीं हैं कि वो टेस्ट क्रिकेट में अच्छा कर रहे हैं। लेकिन, टी20 और वनडे की बात करे तो उनका प्रदर्शन बेहद ही ज्यादा शर्मनाक रहा हैं।

यह भी पढ़े: “जब तक तोड़ेगा नहीं, तब तक छोड़ेगा नहीं”, मैच रद्द होने से पहले न्यूज़ीलैंड में आया Suryakumar Yadav का तूफान, फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

bcci rishabh pant Iindian cricket team Krishnamachari Srikkanth