प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) के निधन के बाद बॉलीवुड़ इंडस्ट्री और खेल जगत में शोक की लहर है. अपनी सुरीली आवाज से फैंस के दिलों पर राज करने वाले कृष्णकुमार कुन्नाथ का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. जिसके बाद पूरे देश में मातम सा पसर गया है. वहीं केके कृष्णकुमार के निधन के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें श्रृद्धांजलि दी है.
सहवाग ने Krishnakumar Kunnath को दी श्रद्धांजलि
Tragic to hear about the passing away of KK after falling ill while performing in Kolkata. Another reminder of how fragile life is. Condolences to his family and friends. Om Shanti. pic.twitter.com/43B3dzykP3
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 31, 2022
बॉलिवुड़ के प्लेबैक सिंगर केके कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) ने 53 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. मंगलवार 31 मई को कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के बाग दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. जिसके बाद पूरे देश में गमगीन माहौल बना हुआ है.
उनके फैंस लगातार उन्हें याद करते हुए भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उनके निधन के बाद भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी काफी भावुक हो गए हैं. जिसपर उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि,
कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान बीमार पड़ने के बाद केके के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. जीवन कितना नाजुक है इसका एक और अनुस्मारक। उनके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. ओम शांति"
युवराज और हरजभन ने भी ट्वीट कर दी श्रृद्धांजलि
Life is so uncertain and fragile! Sad news about the tragic passing away of KK. May god grant strength to his family to bear with this loss. Om Shanti 🙏🏻
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) May 31, 2022
भारतीय टीम के खिलाड़ी भी सिंगर केके कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) के निधन के बाद सदमे में हैं. क्योंकि, उनका इस दुनिया से चले जाना हर किसी को अखर रहा है. वह एकदम फिट थे और ना ही किसी बिमारी से जूंझ रहे थे. उन्होंने कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट में अपनी मधुर आवाज से फैंस का दिल जीत रहे थे. कॉन्सर्ट के बाद अचानक लोगों को खबर मिली कि केके कृष्णकुमार कुन्नाथ इस दुनिया में नहीं रहे. इस खबर के बाद उनके फैंस को एक धक्का सा लगा.
वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने भी कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार के लिए शांति और धैर्य बनाए रखते की कामनाएं की है. हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,
'प्लेबैक सिंगर केके के आकस्मिक निधन के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. उनके भावपूर्ण और मधुर गीत लाखों लोगों के दिलों से आसानी से जुड़ सकते थे. उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी पवित्र आत्मा को शांति मिले' कृष्णकुमार कुन्नाथ के निधन के बाद युवराज सिंह भी अपने आप को नहीं रोक पाए. उन्होंने भी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'जीवन कितना अनिश्चित और नाजुक है! केके के निधन के बारे में दुखद समाचार. ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे. ओम शांति'