'1983 वर्ल्ड कप में हमारे पास कोच नहीं था जिसका हमें फायदा हुआ', चैंपियन टीम के अहम खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

Published - 25 Jun 2022, 10:23 AM

'1983 वर्ल्ड कप में हमारे पास कोच नहीं था जिसका हमें फायदा हुआ', चैंपियन टीम के अहम खिलाड़ी ने दिया...

क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) 1983 के विश्व कप टीम के चैंपियन खिलाड़ी हैं. जिन्होंने सुनील गावस्कर के साथ ओपनिंग करते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. श्रीकांत को शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. जो, अपनी तूफानी बैटिंग से बड़ी से बड़ी टीम को बैकफुट पर धकेल देते थे.

बता दें कि, आज ही के दिन यानी 25 जून को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को फाइनल मैच में हराकर पहला विश्व कप 1983 WC में अपने नाम किया था. वहीं 1983 के विश्व कप टीम के चैंपियन खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत ने चौकाने वाला खुलासा किया है.

Kris Srikkanth ने किया चौकाने वाला बयान

1983 WC
Kris Srikkanth

इंग्लैंड में खेले गए 1983 के विश्व कप को आज पूरे 39 साल हो गए हैं. आज ही के दिन 25 जून 1983 को भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव के नेतृत्व में ऐतिहासिक लार्ड्स के मैदान में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था. वहीं इस टीम के सदस्य रहे क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने चौका देने वाला बयान दिया है. उन्होंने चेन्नई सुपर डॉट कॉम पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा,

'एक कोच को अधिक रणनीतिकार होना चाहिए. एक अच्छी बात यह कि उस समय हमारे पास कोच नहीं था. हमारे पास कुछ भी नहीं था. पीआर मान सिंह प्रबंधक क्रिकेट की ABCD नहीं जानते थे, और इससे बहुत मदद मिली. इसलिए यह अच्छी बात है कि हमारे ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं था.'

'मैं आज सबसे आलसी इंसान हूं'

Kris Srikkanth

क्रिस श्रीकांत (Kris Srikkanth) को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है. जो अपनी बात फैंस के साथ बड़ी निडरता के साथ शेयर करते हैं. उन्होंने अपने पुराने साथी खिलाड़ियों के बारे चौकाने वाले खुलासे किये हैं.

आज के मॉडर्न क्रिकेट में देखा जाता है कि खिलाड़ी ग्राउंड पर जमकर पसीना बहाते हैं. ताकि वह अपने आप को फिट रख सकें. जबकि पहले के समय में खिलाड़ी इन सब बातों पर कुछ खास ध्यान नहीं देते थे. जिस पर क्रिस श्रीकांत ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

'हम एक्सरसाइज नहीं किया करते थे. साथ ही संदीप पाटिल ने भी अपने जीवन में कभी एक्सरसाइज नहीं की. सुनील गावस्कर को भी कभी ऐसा करते हुए नहीं देखा गया. मैं आज भी सबसे बड़ा आलसी इंसान हूं. मेरी उम्र 62 साल है. वहीं एक्सरसाइज को लेकर हमेशा मेरा अपनी पत्नी के साथ झगड़ा रहा है, क्योंकि, वह मुझे हमेशा एक्सरसाइज करने के लिए बोलती है.'

Tagged:

team india Kris Srikkanth
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर