"हमें सब पता है...", टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान ने भरी हुंकार, रोहित शर्मा की टीम को दी खुली धमकी!

Published - 05 Jul 2023, 10:44 AM

Kraig Braithwaite Statement on team india before test series

भारतीय टीम के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की कमान सलामी बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) के हाथों में होगी। कैरेबियन बोर्ड ने उन्हें 15 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद से ही विंडीज़ बौखलाई हुई नजर आ रही है। इसी बीच कप्तान ने क्रैग ब्रेथवेट ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को सरेआम चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि वह भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं।

Kraigg Brathwaite ने भारतीय टीम को दी खुलेआम चुनौती

Kraig Braithwaite

वेस्टइंडीज के टेस्ट कप्तान क्रैग ब्रेथवेट का कहना है कि मानसिक तैयारी और रणनीति पर अमल करने का कौशल ही टीम की सफलता का कारण बनेगा। साथ उन्होंने कहा कि वह भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का शानदार अंदाज करने का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। क्रैग ब्रेथवेट ने कहा,

‘‘हम अच्छी शुरूआत करने की कोशिश करेंगे। हम भारत के खिलाफ खेल रहे हैं और सभी को इसका बेताबी से इंतजार है। एक टीम , बल्लेबाजों और गेंदबाजों के तौर पर हमें पता है कि क्या अपेक्षा करनी है और इसी के लिए तैयारी काफी जरूरी है।’’

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज को जीत दिलाएगा 54 साल का खिलाड़ी, टीम इंडिया के खिलाफ विंडीज टीम में हुआ शामिल

भारतीय टीम के बारे में पता है: Kraigg Brathwaite

Kraigg Brathwaite

क्रैग ब्रेथवेट ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उनके लिए मानसिक तैयारी काफी अहम है। उन्होंने बताया,

‘‘हमें भारतीय टीम और यहां के हालात के बारे में पता है तो मानसिक तैयारी काफी अहम है। हमें सटीक रणनीति बनाकर उस पर अमल करना होगा। डोमिनिका में पहला टेस्ट होगा और हम चाहते हैं कि हमारे प्रशंसक बड़ी संख्या में मैदान पर आएं।’’

वेस्टइंडीज हुई वर्ल्ड कप 2023 से बाहर

गौरलतब है कि वेस्टइंडीज जिम्बाब्वे में हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफ़ायर का हिस्सा था। लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते टीम को वर्ल्ड कप में जगह बनाने की दौड़ से बाहर होना पड़ा। लिहाजा, वेस्टइंडीज इस साल भारत में खेले जाने वाले विश्वकप का हिस्सा नहीं होगी। इसी के साथ बता दें कि कैरेबियन टीम पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 भी नहीं खेल सकी थी। उस दौरान भी उसका क्वालीफ़ायर मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज से पहले बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, सालों बाद टीम में लौटा वेस्टइंडीज का सबसे महान खिलाड़ी

Tagged:

WI vs IND indian cricket team WI vs IND 2023 Kraigg Brathwaite
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.