RR vs KKR Live Streaming: रियान पराग और अजिंक्य रहाणे की टीम के बीच होगी जंग, जानिए कहां-कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Published - 25 Mar 2025, 02:04 PM

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का कारवां गुवाहाटी पहुंचने वाला है। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच छठा मुकाबला खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को दी गई है। अपने पिछले मैचों में हार झेलने के बाद दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए जमीन-आसमान एक कर देगी। गत चैंपियन केकेआर के लिए रियान पराग की अगुवाई वाली टीम को उसके घर में चुनौती देना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। तो आइए जानते हैं कि फैंस इस रोमांचक मुकाबले (RR vs KKR) का लुत्फ कैसे और कहां उठा सकते हैं?
धमाकेदार वापसी करने की कोशिश में होगी राजस्थान-कोलकाता की टीम
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं की है। दोनों टीमों को सीजन के अपने पहले मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने गत चैंपियन कोलकाता को 7 विकेट से हार थमाई, जबकि रविवार को रियान पराग की अगुवाई में राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 44 रन से मुकाबला गंवाया। इसके बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स अपने अगले मैच में जीत के इरादे से उतरेंगे।
जहां एक तरफ सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसल और हर्षित राणा जैसे खिलाड़ी कोलकाता को जीत दिलाने के लिए जंग लड़ेंगे, तो वहीं राजस्थान के पास संजू सैमसन, रियान पराग (Riyan Parag), यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर जैसे धुरंधर मौजूद होंगे। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मैच अपने नाम दर्ज करने के लिए कांटे की टक्कर हो सकती है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं कि RR vs KKR मैच की लाइव स्ट्रीमिंग दर्शक कहां और कैसे देख सकते हैं...
कब खेला जाएगा RR vs KKR मैच?
राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला बुधवार, 26 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे यह भिड़ंत शुरू होगी।
मुफ़्त में उठा सकते हैं मैच का लुत्फ?
दर्शक फ्री में RR vs KKR मैच लुत्फ उठा सकते हैं। बीसीसीआई ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को आईपीएल 2025 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण करने का अधिकार दिया हुआ है। ऐसे में फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर मुफ़्त में यह मैच देख स्केट हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ मैच का लाइव टेलीकास्ट होगा।
मोबाइल पर भी देख सकते हैं मैच
बात की जाए RR vs KKR मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की तो ये JioHotstar पर उपलब्ध होगी। हालांकि, इसे देखने के लिए उपभोक्ताओं को ऐप की सदस्यता लेनी होगी। लेकिन अगर जियो सिम यूजर्स के पास 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज है तो वे जियो हॉटस्टार पर मुफ्त में आईपीएल मैच देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: CSK होगी बैन, MI के खिलाफ ऐसी हरकत कर फंसी धोनी की टीम, IPL 2025 शुरू होते ही फैंस के लिए आई बुरी खबर