Kolkata Knight Riders 2022 एनॉलिसिस: पूरी टीम, सपोर्ट स्टाफ, मजबूती, कमजोरी, संभावित प्लेइंग-XI

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Kolkata Knight Riders 2022 Analysis: Complete Team, Support Staff, Strengths, Weaknesses, Idol Playing XI

आईपीएल 2022 Kolkata Knight Riders के लिए बेहद शानदार रहा है. हालांकि ट्रॉफी जीतने से टीम सिर्फ 1 जीत दूर रह गई थी. लेकिन, खराब प्रदर्शन के बाद दूसरे चरण में टीम का कमबैक बेहद शानदार रहा था. इस साल 4 रिटेंशन खिलाड़ियों के साथ मेगा ऑक्शन में उतरी केकेआर टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम को 15वें सीजन के लिए तैयार कर लिया है. अभी तक टूर्नामेंट से जुड़ी किसी डेट की अनाउंसमेंट तो नहीं हुई है.

लेकिन, उससे पहले की Kolkata Knight Riders की फुल एनालिसिस के जरिए हम आपको बताएंगे टीम की क्या कमजोरी है, क्या मजबूती है, क्या हो सकती है एक आदर्श प्लेइंग इलेवन....

कोलकाता नाइट राइडर्स की ताकत

KKR can win the franchise title

नीलामी के पहले दिन इस फ्रेंचाइजी ने नीतीश राणा, पैट कमिंस और शिवम मावी को वापस अपनी टीम में शामिल करते हुए ऑलराउंडर और गेंदबाजी क्रम को मजबूत किया है. इसी के साथ ही मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर जैसे बड़े बल्लेबाज को भी खरीदकर केकेआर ने जबरदस्त दांव खेला है. जो उन्हें कप्तानी की भी सेवाएं दे सकते हैं. इससे पहले उन्होंने दिल्ली के लिए बेहतरीन कप्तानी साबित की है.

केकेआर की ओर से लिए गए वो सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल रहे. पहले दिन थोड़ा शांत रहने के लिए बाद Kolkata Knight Riders ने अपनी टीम को मजबूत करने के लिए नीलामी में एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, टिम साउथी और उमेश यादव को भी हासिल कर लिया. जो टीम की विकेटकीपिंग, गेंदबाजी और ऑलराउंडर की कमी को पूरा करेंगे.

वहीं टीम में पहले से ही मौजूद अय्यर, नरेन और रसेल बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी को भी मजबूती देंगे. कुल मिलाकर इस बार केकेआर पिछले साल से भी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

कोलकाता नाइट राइडर्स की कमजोरी

Weakness of Kolkata Knight Riders

आईपीएल ऑक्शन और रिटेंशन में कुल 89 करोड़ का पर्स खर्च करने वाली केकेआर टीम की मजबूती के साथ ही कुछ कमजोरियां भी जाहिर हो रही हैं. जो किसी से छिपाई नहीं जा सकती हैं. ओवरऑल Kolkata Knight Riders की टीम बेहद शानदार नजर आ रही है. लेकिन, हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के टेस्ट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की.

इन दोनों को भले ही टीम ने ऑक्शन में जोड़ लिया है और अजिंक्य रहाणे एक बेहतरी सलाहकार होने के साथ टीम को अनुभव देते हैं. वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं. लेकिन, बल्लेबाज के तौर पर उन्हें खासा सफलताएं नहीं मिली हैं. वहीं सवाल ये भी उठता है कि क्या वो जरूरत पड़ने पर मध्यक्रम में टीम की बल्लेबाजी कमी को पूरा कर सकेंगे और एक बेहतरीन स्कोर कर सकेंगे.

क्योंकि पिछले साल उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका ही नहीं मिला था और वो फॉर्म में भी नहीं है. वहीं एलेक्स हेल्स को क्या टीम ओपनिंग के तौर पर इस्तेमाल कर सकेगी. शायद उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह देना केकेआर के लिए मुश्किल होगा. ऐसे में टीम की ये 2 बड़ी कमजोरियां जगजाहिर होते हुए नजर आ रही हैं.

जीत सकती है फ्रेंचाइजी खिताब

KKR can win the franchise title

Kolkata Knight Riders ने अभी तक सिर्फ 2 बार इस खिताब को अपने नाम किया है. आखिरी बार साल 2014 में केकेआर टीम आईपीएल ट्रॉफी का खिताब जीता था. इसके बाद से टीम ने प्लेऑफ में कई बार जगह तो बनाई लेकिन, एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी. पिछले साल भी इस टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुई भिड़ंत में टीम शिकस्त का सामना करना पड़ा था. लेकिन, जिस तरह इस साल ऑक्शन के बाद टीम नजर आ रही है उसके मुताबिक खिताब पर जीत का दावा ठोक सकती है.

कोचिंग स्टाफ

टीम मैनेजर- वेन बेंटले

मुख्य कोच- ब्रेंडन मैकुलम

सहायक कोच- अभिषेक नायरी

मेंटॉर- डेविड हसी

गेंदबाजी कोच- भरत अरुण

सहायक गेंदबाजी कोच- ओंकार साल्विक

फील्डिंग कोच- जेम्स फोस्टर

स्ट्रैटजिक सलाहकार- नाथन लेमोन

ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी है Kolkata Knight Riders की टीम

KKR Squad After IPL Auction 2022

रिटेन खिलाड़ी: आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, वरूण चक्रवर्ती.

ऑक्शन में खरीदे हुए खिलाड़ी: बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अभिजीत तोमर, एलेक्स हेल्स, श्रेयस अय्यर, अमन हकीम खान, शेल्डन जैक्सन, सैम बिलिंग्स, अनुकुल रॉय, नीतीश राणा, मोहम्मद नबी, चमिका करुणारत्ने, अशोक शर्मा, रसिख सलाम, टिम साउथी, शिवम मावी, उमेश यादव, पैट कमिंस.

Kolkata Knight Riders की आदर्श प्लेइंग XI टीम

Probable playing XI of KKR team

वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर, शेल्डन जैक्सन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शिवम मावी, टिम साउथी, रिंकु सिंह, पैट कमिंस, वरूण चक्रवर्ती.

Kolkata Knight Riders IPL 2022 IPL Mega Auction 2022