RR vs KKR: श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता शानदार खेल दिखा रही है. टीम ने इस सीज़न 13 मुकाबले खेले हैं और 9 मैच को अपने नाम किया है. अंक तालिका में केकेआर 19 अंक के साथ नंबर 1 पर विराजमान है. आईपीएल 2024 में केकेआर प्लेऑफ में दाखिल होने वाली पहली टीम भी बनी.
केकेआर लीग का आखिरी मुकाबला 19 मई को बरसपारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में कोलकाता के कप्तान आखिरी मुकाबले में भी राजस्थान को हार का स्वाद चखाना चाहेंगे. राजस्थान के खिलाफ केकेआर की प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है.
RR vs KKR: सलामी जोड़ी में होगा बदलाव
- आईपीएल 2024 में फ्लिप साल्ट और सुनील नारायण की जोड़ी भौकाल काट चुकी है. हालांकि साल्ट टी-20 विश्व कप 2024 को देखते हुए पहले इंग्लैंड लौट चुके हैं.
- ऐसे में उनकी जगह पर रहमानउल्लाहज गुरबाज़ को मौका दिया जा सकता है. गुरबाज़ को अब तक इस सीज़न एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.
- अब तक खेले गए 13 मुकाबले में नरायण ने अपनी घातक बल्लेबाज़ी से विरोधी टीम पर कहर बरपाया है.
- इसके अलावा नारायण की आखिरी पांच पारी की बात करें तो उन्होंने इस दौरान दो अर्धशतक जड़े है. नारायण ने अपनी आखिरी पांच पारियों में 0,81,8,15 और 71 रन बनाए हैं.
- ऐसे में राजस्थान के खिलाफ गुरबाज़ और नारायण सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर नज़र आ सकते हैं.
RR vs KKR: ऐसा हो सकता है मध्यक्रम
- वेंकटेश अय्यर नंबर 3 पर मोर्चा संभाल सकते हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी अय्यर ने 21 गेंद में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. नीतीश राणा को नंबर 4 पर उतारा जा सकता है.
- वे भी पिछले मैच में अच्छे इंटेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और 23 गेंद में 33 रनों का योगदान दिया था. लोअर मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह के अलावा आंद्रे रसल बल्लेबाजी करेंगे.
- केकेआर के लिए इन बल्लेबाज़ो ने इस सीज़न कमाल की बल्लेबाज़ी की है. मुंबई के खिलाफ पिछले ही मैच में रमनदीप ने 8 गेंद में 17 रन जड़े थे. वहीं रसल 12 मैच में अब तक 31.71 की औसत के साथ 222 रन बना चुके हैं.
स्टार्क और नाराय़ण का जलवा
- स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती के कंधो पर होने वाला है. वरुण अपनी फिरकी गेंदबाज़ी से खूब बवाल मचा रहे हैं. चक्रवर्ती अब तक 12 मैच में 18 विकेट चटका चुके हैं.
- वहीं तेज़ गेंदबाज़ी में मिचले स्टार्क, हर्षित राणा के अलावा आंद्र रसल अहम भूमिका में होंगे. राणा भी इस सीज़न शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं और 10 मैच में 16 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
राजस्थान के खिलाफ केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमानउल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़े सुनील गावस्कर, बोले- वो खुद से नहीं बल्कि इस दिग्गज की वजह से बने किंग कोहली