15 नवंबर तक सभी टीम को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है। वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने बीसीसीआई को अपने रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है। जिसमें कई अनुभवी खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इसी बीच भारतीय टीम (indian cricket team) के पूर्व दिग्गज कप्तान अंजिक्य रहाणे को लेकर भी एक बड़ी खबर सामना आ रही है। आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले उन्हें भी फ्रेंचाइजी ने बड़ा झटका दिया है।
Kolkata Knight Riders ने ajinkya rahane को किया रिलीज
भारतीय टीम (indian cricket team) के स्टार अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (ajinkya rahane) को कोलकाता नाईट राइडर्स ने आगामी आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर (Kolkata Knight Riders) ने ये कदम उठाया है।
वहीं पिछले साल यानि 2022 में रहाणे ने केकेआर के लिए ओपनिंग की थी। इस दौरान वो अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। जिस वजह से उन्हें केकेआर की टीम ने छोड़ने का मन बना लिया है। यही नहीं पिछले सीजने में केकेआर की टीम का अंक तालिका में भी बुरा हाल था और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था।
KKR might release Ajinkya Rahane. (Source - Cricbuzz)
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 15, 2022
ajinkya rahane का खराब फॉर्म
टीम इंडिया की टेस्ट टीम की अगुवाई कर चुके अंजिक्य रहाणे (ajinkya rahane) का प्रदर्शन पहले के मुताबिक निचले स्तर पर आ गिरा है। एक समय ऐसा था जब वो अपने बल्ले से लगातार बल्ले से कारनामा किया करते थे और उन्हें मिस्टर कंसिस्टेंट कहा जाता था। लेकिन, मौजूदा दौर में वो लगातार अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। यही नहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। शायद यही वजह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने उन्हें रिलीज करने का मन बना लिया है। फिलहाल अभी तक फ्रेंचाइजी ने इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है।