Manish Pandey: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के मिनी ऑक्शन (Mini Auction) के शुरु होने में 24 घंटों से भी कम का समय बचा है. जिसके बाज साफ साफ हो जाएगा कि फ्रेंचाइजी किसी प्लेयर्स पर कितना पैसा खर्च करती है? लेकिन इससे पहले जियो सिनेमा पर मिनी ऑक्शन की महफिल सजी.
जिसमें आकाश चौपड़ा, अनिल कुंबले, इयोन मोर्गन, सुरेश रैना, जहीर खान, आरपी सिंह और रॉबिन उथप्पा जैसे पूर्व खिलाड़ियों ने सेंटर मैच लाइव में ऑक्शन वार रुप नामक प्रोग्राम का हिस्सा बनें. इस दौरान इन पूर्व खिलाड़ियों ने उन प्लेयर्स पर बोली लागाई. जिन पर 20 दिसंबर को दुबई में होने जा रहे मिली ऑक्शन में मोटा पैसा मिल सकता है. उनमें से एक नाम मनीष पांडे (Manish Pandey) का भी हो सकता है.
Manish Pandey पर केकेआर ने लुटाए इतने करोड़
IPL 2024 के 17वें सीजन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष पांडे (Manish Pandey) को रिलीज कर दिया था. जियो सिनेमा पर सजी मिनी ऑक्शन की महफिल में KKR का नेतृत्व कर रहे रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मनीष पांडे पर बड़ा दांव खेला.
इस दौरान उनके साथ पैनल में मौजूद खिलाड़ियों ने ऊंची बोली लगाई. लेकिन अत में रॉबिन उथप्पा 3 करोड़ रुपये खर्च करते हुए मनीष पांडे को 3 करोड़ देकर केकेआर की टीम में शामिल कर लिया. पांडे मध्य क्रम में केकेआर के लिए बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं.
पिछले साल दिल्ली के लिए नहीं कर पाए अच्छा प्रदर्शन
मनीष पांडे (Manish Pandey) का पिछले साल कोई खास प्रदर्शन नहीं रहा. उन्होंने दिल्ली की ओर 2023 में कुल 10 मुकाबले खेले. जिसमें 17 की खराब औसत से 160 रन बनाए. यही कारण हो सकता है कि दिल्ली की टीम ने उन्हें आगामी सीजन से पहले रिलीज कर दिया.
मनीष के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 170 मुकाबलों में 3808 रन बनाए हैं और उनका औसत 29 के करीब का है, जबकि स्ट्राइक रेट 120 से रन बनाए है. जो कि ठीक ठाक कहा जा सकता है. उनके नाम 1 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज हैं.
यह भी पढ़े: मुंबई इंडियंस के बाद KKR ने भी किया अपने नए कप्तान का ऐलान, इस दिग्गज को दी IPL 2024 की जिम्मेदारी