RR vs KKR: रियान पराग की ये गलती पड़ी राजस्थान को भारी, KKR ने घर में घुसकर दी पटखनी, IPL 2025 में खोला जीत का खाता
Published - 26 Mar 2025, 05:32 PM | Updated - 26 Mar 2025, 06:12 PM

Table of Contents
बुधवार को आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला खेला गया, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) से हुआ। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई रियान पराग की अगुवाई वाली टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन का टारगेट सेट किया। इसके जवाब में कोलकाता ने 153 रन बनाए, जिसके चलते उसके हाथ मैच (RR vs KKR) में 8 विकेट से जीत लगी।
बल्लेबाजी में फीकी नजर आई राजस्थान रॉयल्स
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई राजस्थान रॉयल्स (RR vs KKR) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम ने 100 रन तक पहुंचने से पहले ही पांच विकेट गंवा दिए। इस दौरान कोई भी बल्लेबाज 35 रन का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। 33 रन के साथ ध्रुव जुरेल राजस्थान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने पहले विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी की। 3.5वें ओवर में वैभव अरोड़ा द्वारा संजू सैमसन के आउट होने के बाद राजस्थान के विकेट गिरने शुरू हो गए।
ध्रुव जुरेल ने बचाई टीम की लाज
संजू सैमसन 11 गेंदों में 13 रन बनाए, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 29 रनों का योगदान दिया। कप्तान रियान पराग ने 13 रन और जोफ्रा आर्चर ने 16 रन की पारी खेली। नीतीश राणा 8 रन, वानिंदु हसरंगा 4 रन, शुभम दुबे 9 रन और शिमरोन हेटमायर 7 रन बनाकर आउ) के लिए वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, हर्षित राणा और वैभव अरोरा ने दो-दो विकेट झटकी। स्पेन्सर जॉनसन के हाथ एक विकेट लगी। इस प्रदर्शन के चलते राजस्थान रॉयल्स 9 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी।
कोलकाता के हाथ लगी जीत
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए आई कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) को क्विंटन डी कॉक ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 61 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 97 रन की पारी खेली। इस दौरान उनकी अंगकृष रघुवंशी के साथ 83 रन की साझेदारी हुई। जबकि मोईन अली 5 रन और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 18 रन बनाए। वहीं, अंगकृष रघुवंशी ने 22 रन की नाबाद पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की ओर से वानिंदु हसरंगा ने एक विकेट झटकी।
रियान पराग की गलती: रियान पराग की ओर से एक बार फिर कप्तानी में बड़ी गलती हुई। उन्होंने इस मुकाबले में अपने सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा से पूरे ओवर ही नहीं करवाए। इस दौरान कप्तान ने सिर्फ स्पिन पर निर्भरता दिखाई, नतीजा ये रहा कि केकेआर के बल्लेबाज स्पिन के आगे बेहतर बल्लेबाजी करते गए और अंत में नतीजा एकतरफा हो चुका था।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर