IPL 2024 के फाइनल में इस टीम का जाना है तय! भूखे शेर की तरह ट्रॉफी का कर रही है इंतजार

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IPL 2024 के फाइनल में इस टीम का जाना है तय! भूखे शेर की तरह ट्रॉफी का कर रही है इंतजार

आईपीएल 2024 (IPL 2024)का सफर 26 मई को खत्म हो जाएगा. कुल 10 टीमें इस बार आपस में भिड़ी. 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला जाना था. लेकिन मैच में बारिश की दखलअंदाज़ी से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गए. इस तरह एसआरएच प्लेऑफ में पहुंचने वाली केकेआर के बाद दूसरी टीम बन गई. तीसरी टीम राजस्थान और चौथी टीम सीएसके को माना जा रहा है. हालांकि इस फैसले के लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा. आईपीएल 2024 में एक टीम है जो इस बार ट्रॉफी की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

IPL 2024 में इस टीम का पलड़ा भारी

  • आईपीएल 2024 में वैसे तो 10 टीमों ने हिस्सा लिया. लेकिन अगर किसी टीम ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है तो वह कोलकाता नाइट राइडर्स है.
  • श्रेयस अय्यर की अगुवाई में इस टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. केकेआर अकेले ही बाकी 9 टीमों पर भारी नज़र आई है. टीम ने इस बार 12 साल बाद मुंबई को मुंबई के घर में हरा कर रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इसके अलावा टीम ने कई उपल्बधियां हासिल की.

ऐसा है प्वॉइंट्स टेबल पर केकेआर का प्रदर्शन

  • केकेआर की टीम इस सीज़न कमाल का प्रदर्शन करते हुए अब तक 13 मैच खेल चुकी है. जिसमें टीम ने 9 मुकाबले अपने नाम किए हैं,जबकि 3 मैच में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा था.
  • एक मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हो गया था.  टीम के पास 19 अंक हैं और वह अंक तालिका में नंबर 1 पर विराजमान है. केकेआर ने इस साल अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है.
  • आखिरी बार साल 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई में ट्रॉफी अपने नाम करने वाली केकेआर लगता है 9 साल का सूखा खत्म कर इस बार खिताब पर कब्ज़ा जमा लेगी.

इस दिग्गज ने पलट दी तस्वीर

  • केकेआर की प्रदर्शन की वजह गौतम गंभीर को भी माना जा रहा है, गौतम ने दो बार केकेआर को खिताब जिताया है. हालांकि वे 2 साल से एलएसजी के लिए बतौर मेंटॉर अपनी सेवाएं दे रहे थे.
  • लेकिन इस साल टीम के मालिक शाहरुख खान ने उनकी केकेआर में वापसी कराई और कुछ ज़िम्मेदारियों के साथ उन्हें मेंटॉर बनाया. ऐसे में गौतम ने इस टीम को अपने हिसाब से सांचा औऱ आज रिजल्ट पूरी दुनिया के सामने है.

ये भी पढ़ें: “औरतों को घर में कैद करें”, पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने महिलाओं के खिलाफ की विवादित टिप्पणी, अब जमकर हो रही फजीहत

Gautam Gambhir shreyas iyer kkr IPL 2024