IPL 2022: इन 3 खिलाड़ियों का साथ छोड़ना KKR को पड़ा भारी, जिता सकते थे टीम को तीसरा खिताब

author-image
Rubin Ahmad
New Update
3 players KKR are missing badly in ipl 2022

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की शुरूआत IPL 2022 में जीत के साथ हुई थी. उन्होंने अपने पहले मुकाबले में चेन्नई की टीम को शिकस्त दी थी. इसके बाद से कोलकाता की टीम जीत के लिए संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. केकेआर ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 3 मैचों में जीत और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.

वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से सिर्फ पिछले मैच में एक बड़ी पारी देखने को थी बाकी मैचों में उन्हें बल्ले से काफी संघर्ष करते हुए देखा गया है. टीम के प्लेइंग 11 में कई बार बदलाव देखने को मिला है. लेकिन, जीत की राह कोलकाता के लिए आसान नहीं रही है. ऐसे में कहीं ना कहीं केकेआर अपने 3 धुरंधर खिलाड़ियों का साथ छोड़कर पछता रही होगी. जो दूसरी टीमों के साथ जुड़कर जमकर रन बना रहे हैं. आइये जानते है कौन हैं वो तीन खिलाड़ी?

1. राहुल त्रिपाठी

Rahul Tripathi Rahul Tripathi

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Rider) की टीम अपने पुराने खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का दामन छोड़कर पछता रही होगी. क्योंकि यह खिलाड़ी पिछले साल इसी टीम का हिस्सा था. वहीं राहुल त्रिपाठी IPL 2022 में हैदराबाद के लिए जमकर रन बना रहे हैं. उन्होंने 6 मुकाबलों में 200 के स्ट्राइक रेट से 205 रन ठोक डाले हैं. यह खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाता है.

मध्यक्रम में टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी को रखा जाता है. जो अपनी काबिलियत के दम पर टीम को मुश्किल समय में रन बनाकर दे सकें. उन्होंने अभी तक हैदराबाद के लिए सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की है. ऐसे में केकेआर के लिए इस खिलाड़ी को छोड़ना एक गलत फैसला कहा जा सकता है और इसका अफसोस केकेआर को भी हो रहा होगा.

2. दिनेश कर्तिक

IPL 2022 IPL 2022, Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपनी धुंआधार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्हें इस सीजन में एक फिनिशर के रूप में देखा जा रहा है. आरसीबी की टीम ने इस खिलाड़ी को बड़ी कीमत लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. पिछले साल यह खिलाड़ी केकेआर का हिस्सा था. इस साल केकेआर ने उन्हें मेगा ऑक्शन में छोड़ने का फैसला कर लिया था.

इस सीजन में आरसीबी की ओर से दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 7 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 205 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 210 रन बनाए हैं. दिलचस्प बात तो यह रही कि उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाते हुए विकेट नहीं गंवाया है. वह कई बार मैदान से नॉट आउट होकर ही पवेलियन लौटे हैं.

3. कुलदीप यादव

Kuldeep Yadav Kuldeep Yadav

दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को चाइना मैन के नाम से जाना जाता है. जिसकी धारदार गेंदबाजी के सामने खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता. कुलदीप इस सीजन अपनी गेंदबाजी का जादू दिखा रहे हैं. उन्होंने 8 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किये हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं.

पिछले साल कुलदीप यादव केकेआर की टीम का हिस्सा थे. जहां उन्हें ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. जिसकी वजह से कुलदीप अपना बेस्ट नहीं दे पाए. उनके इस सीजन को देखते हुए Kolkata Knight Rider कहीं ना कहीं उन्हें काफी मिस कर रही होगी.

kuldeep yadav Dinesh Karthik Kolkata Knight Riders Rahul Tripathi