आज टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं. रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को मुंबई में हुआ था. रवि शास्त्री ना सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के एक बढ़िया ऑल राउंडर खिलाड़ी रहे, बल्कि अपनी आवाज के जरिये भी उन्होंने विश्व क्रिकेट पर खूब राज किया.
एक खिलाड़ी से कमेंटेटर और कमेंट्री बॉक्स से टीम इंडिया के हेड कोच बनने का सफर वाकई में रवि शास्त्री के लिए काबिले तारीफ और सराहनीय रहा.
कोहली से मिला बधाई संदेश
अब भारतीय टीम के हेड कोच का जन्मदिन हो और टीम के कप्तान साहब उन्हें शुभकामनाएं ना दे, ऐसा भला कैसे संभव हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिये रवि शास्त्री को जन्मदिन की बधाई दी और कहा,
'कई आत्मविश्वास से भरे लगते हैं लेकिन कुछ ही बहादुर होते हैं. जन्मदिन मुबारक हो रवि भाई. गॉड ब्लेस.'
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि विराट कोहली और रवि शास्त्री का रिश्ता काफी पुराना रहा है. साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान फाइनल में मिली हार के बाद अनिल कुंबले ने अपने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद वह विराट ही थे, जिन्होंने रवि शास्त्री को भारत के हेड कोच बनने के लिए सबसे ज्यादा वकालत की थी. दोनों ही जोड़ी हमेशा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं.
बहरहाल मौजूदा समय में रवि शास्त्री ने एक कोच के रूप में टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा काम भी किया हैं. टीम ने साल 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हीं की सरजमीं पर टेस्ट श्रृंखला जीत एक नायाब इतिहास रचा था. साथ ही विश्व कप 2019 में भी टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
इन्होंने भी दी जन्मदिन की बधाई
विराट कोहली के साथ साथ टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी ट्वीट कर रवि शास्त्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.