IPL 2026 से पहले इस टी20 लीग में खेलते दिखेंगे कोहली, ऑक्शन में मिली कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Published - 08 Jul 2025, 12:21 PM | Updated - 08 Jul 2025, 12:37 PM

Table of Contents
Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) की शुरुआत मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है. लेकिन, उससे पहले फ्रेंचाजियों को इस साल होने वाले ऑक्शन में हिस्सा लेना है और खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.
चैपियन टीम आरसीबी (RCB) विराट कोहली को रिटेन कर सकती है. लेकिन, उससे पहले एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि कोहली (Kohli) आईपीएल से पहले इस टी20 लीग में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. फ्रेंचाइजी ने कोहली इतने पैसे देकर अपने साथ जोड़ लिया है.
IPL 2026 से पहले Kohli ने इस टीम के साथ किया कॉन्ट्रैक्ट
इंडिय प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 19वें सीजन में पहले खिलाड़ी ऑक्शन होना है. जिसमें कई खिलाड़ियों की फ्रेंचाइंजियां अदल-बदल हो सकती है. लेकिन, इस टूर्नामेंट से पहले दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) का ऑक्शन सफलतापूर्वक हो चुका है. जिसमें कोहली ने भी अपना नाम ऑक्शन के लिए रजिटर्ड कराया और उन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने खरीद लिया.
हम बात कर रहे हैं विराट कोहली के भजीते आर्यवीर कोहली (Aryaveer Kohli) की जो दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्हें साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स (South Delhi Superstars) ने 1 लाख रूपये में अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है. फैंस अब किंग कोहली के बाद उनके भजीते की बॉलिंग का लुफ्त उठाते हुए नजर आएंगे.
विराट कोहली के भतीजे की धमाकेदार एंट्री, IPL 2026 से पहले इस टीम ने किया साइन
आर्यवीर Kohli के पास होगा बड़ा मौका
विराट कोहली ने दिल्ली की गलियों से निकलकर विश्व क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. कोहली की बैटिंग की दुनिया दिवानी है. अब उनके भतीजे आर्यवीर कोहली की बारी है. देखना होगा कि वो चाचा कि चमक पाते हैं या नहीं. लेकिन, उसके पास सुनहरना मौका होगा. दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के दूसरे संस्कण में जलवा दिखाए.
क्योंकि, पहले सीजन में प्रियांश आर्य और दिग्वेश राठी ने अपने प्रदर्शन सुर्खियां बटोरी और आईपीएल में खेलने का मौका मिला. वहीं अगर, कोहली (Kohli) के लाडले भतीजे डीपीएल में विकेट चटकाते हैं तो IPL 2026 से पहले फ्रेंचाइजियां उन्हें अपने साथ जोड़ने का मन बना सकती है.
DPL 2025 की 17 अगस्त से हो सकती है शुरुआत
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के दूसरे सीजन के लिए स्टेज पूरी तरह से सज चुका है. टूर्नामेंट की शुरुआत 18 अगस्त से हो सकती है. कुल 8 टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) जल्द ही शेड्यूल का ऑफिशियली ऐलान कर सकता है.
विवरण | जानकारी |
---|---|
शुरुआत | प्रथम सप्ताह अगस्त 2025 |
अनुमान | 18 अगस्त 2025 |
मैच की संख्या | पुरुषों में करीब 33 टी20 मुकाबले |
आयोजन स्थल | मुख्यतः श्री अरुण जेतली स्टेडियम (दिल्ली) |
DPL 2025 में ये 8 टीमें होंगी हिस्सा
ईस्ट दिल्ली राइडर्स
नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स
पुरानी दिल्ली 6
साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़
वेस्ट दिल्ली लायंस
आउटर दिल्ली (नई टीम)
न्यू दिल्ली (नई टीम)
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर