BOXING DAY TEST: पहले दिन के खेल खत्म होने के बाद इस अंदाज में विराट कोहली ने की टीम की तारीफ
Published - 26 Dec 2020, 11:56 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला यानि की बॉक्सिंग दे टेस्ट मैच मेलबोर्न के मैदान पर जारी है। विराट कोहली के गैरमौजूदगी में खेल रही, भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम से बेहद शानदार प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर समेट दिया। साथ ही पहली पारी में भारतीय टीम एक विकेट खोकर 36 रन बना चुकी है।
अजिंक्य रहाणे ने मैच में की शानदार कप्तानी
मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे कर रहे है, और उनसे काफी अच्छी कप्तानी देखने को मिली। अजिंक्य रहाणे ने गेंदबाजों का काफी बेहतर इस्तेमाल किया जिसकी वजह से टीम इंडिया पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम पर भारी रही।
अजिंक्य रहाणे के कप्तानी को देखते हुए लोगों ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की खूब तारीफ किए। वहीं पहले दिन के खेल को देखकर भारतीय टीम के फैंस भी काफी खुशी है। इसी बीच टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने अजिंक्य के अगुवाई वाली टीम की तारीफ की।
विराट कोहली ने की भारतीय टीम की तारीफ
मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद विराट कोहली ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, और उन्होंने लिखा की -
"पहले दिन हम टॉप पर रहें. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद ठोस अंत किया"
Top day 1 for us. Great display from the bowlers and a solid finish too. 🇮🇳👏
— Virat Kohli (@imVkohli) December 26, 2020
पहले दिन के खेल में भारत का दबदबा
अगर भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह भारतीय खिलाड़ियों के नाम का रहा। मैच के शुरू से ही भारतीय खिलाड़ियों का मेजबानों के खिलाफ दबदबा रहा। मैच के 5वें ओवर में ही जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जो बर्न्स को बिना खाता खोले ही आउट कर दिया।
इसके बाद भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैथ्यू वेड (30) और स्टीव स्मिथ (0) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन मार्कस लाबुशेन (48) ने बनाए जिनका कीमती विकेट डेब्यू टेस्ट खेल रहे मोहम्मद सिराज ने लिया।
भारतीय टीम के बल्लेबाजी पर नजर डाले तो टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल जल्दी आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि बाद में बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने शुभमन गिल के साथ अच्छी साझेदारी की।