अफ्रीका पहुंचते ही विराट कोहली ने भरी हुंकार, कड़े शब्दों में दे डाली मेजबान टीम को चुनौती

Published - 30 Dec 2017, 04:14 PM

खिलाड़ी

भारतीय टीम अपने लंबे शानदार होम सीजन के बाद अब साउथ अफ्रीका पहुंच गई है. भारतीय टीम ने अपने होम सीजन में लगातार कई सीरीज जीती, लेकिन अब भारतीय टीम के सामने मजबूत साउथ अफ्रीका टीम को उसी की जमीन में हराने की एक बहुत बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है.

फॉर्म में चल रही भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका

आपकों बता दे, कि भारतीय टीम ने आज तक साउथ अफ्रिका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है इसलिए भारतीय टीम के पास इस बार साउथ अफ्रीका की जमीन में पहली बार सीरीज जीतने का एक शानदार मौका होगा.

भारतीय टीम फॉर्म में भी है और लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीत कर साउथ अफ्रीका गई है. ऐसे में भारतीय टीम के अंदर पूरी काबिलयत है, कि भारतीय टीम मजबूत साउथ अफ्रीका की टीम को उसी की जमीन में हरा दे.

कोहली ने भी कहा हम सीरीज जीत सकते है

इसी बीच साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है, कि हम यह होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज जीत सकते है.

ये शब्द कहे कोहली ने

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को अपनी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम अपने आप में विश्वास करते हैं और हमें विश्वास है, कि हम दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत सकते हैं. अगर हमारे अंदर जीतने की काबिलियत नहीं होती, तो हमें यह आने के लिए विमान नहीं मिला होता"

लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही भारत को लगा है बड़ा झटका

Shikhar-Dhawan

आपकों बता दे, कि भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन अपने टखने की चोट के चलते केपटाउन में होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गये है. हालाँकि, टीम में उनका स्थान लेने के लिए रिजर्व के तौर पर ओपनर केएल राहुल मौजूद है.

इस प्रकार है साउथ अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम

आपकों बता दे, कि भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में सबसे पहले 3 टेस्ट मैच की सीरीज फिर उसके बाद 6 वनडे मैच की सीरीज व तीन टी20 मैच की सीरीज होनी है.

भारतीय टीम टीम साउथ अफ्रीका टीम से पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से केप टाउन के मैदान में खेलेगी. वही दूसरा टेस्ट मैच 13 जनवरी से सेंचुरियन में और तीसरा टेस्ट 24 जनवरी से जोहनसबर्ग में खेलेगी. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से इस सीरीज को खेलने के लिए गुरुवार देर रात केपटाउन पहुंच भी चुकी है.

Tagged:

Virat Kohli india cricket team shikhar dhawan