पिता की मौत के बाद मंदीप सिंह ने खेली आतिशी पारी, विराट कोहली ने पोस्ट के जरिये कहा कुछ ऐसा

Published - 27 Oct 2020, 02:27 PM

खिलाड़ी

किंग्स इलेवन पंजाब के स्टार क्रिकेटर मनदीप सिंह ने पिछले दिनों अपने पिता को खो दिया, जिसके बाद ऐसा लगता था कि मनदीप सिंह आईपीएल बीच में छोड़कर अपने घर चले जाएंगे लेकिन जब लोगों ने उन्हें उनके पिता के देहांत के अगले ही दिन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ओपनिंग करते देखा तो लोग हैरान रह गए और मनदीप सिंह को क्रिकेट प्रशंसकों ने सलामी दी।

पिता को समर्पित की अर्धशतकीय पारी

अपने पिता के निधन के बाद जब मनदीप सिंह हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरे उस दौरान उनके बल्ले से 14 गेंद पर महज 17 रन निकले, लेकिन जब कोलकाता के खिलाफ उन्होंने बल्लेबाजी की तो उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 64 रन बनाए। अर्धशतक लगाने के बाद मनदीप सिंह ने अपने पारी को अपने पिता को समर्पित किया मैच के दौरान मनदीप सिंह नॉट आउट रहे और मैच के बाद उन्होंने कहा कि उनके पिताजी हमेशा कहते थे कि किसी भी मैच के दौरान नॉटआउट रहने की कोशिश करो।

मंदीप सिंह का क्रिकेट के प्रति इतना बड़ा समर्पण देखकर उनकी लोगों ने खूब तारीफ की इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं आईपीएल में आरसीबी की कमान संभालने वाले विराट कोहली ने भी मनदीप सिंह की जमकर तारीफ की।

विराट कोहली ने की मनदीप सिंह की तारीफ

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मनदीप सिंह की फोटो के साथ दिल छूने वाला मैसेज लिखा-

"सही मायनों में खुश क्रिकेटर, जिसे मैं जानता हूं, इस मुश्किल समय में आपने जो किया उसे इसलिए कर पाए क्योंकि जिंदगी के प्रति आपका विश्वास और सकारात्मक रवैया है बहुत अच्छा खेले शेरा, ऊपर से वह आपको आशीर्वाद दे रहे होंगे"

विराट कोहली का यह संदेश मनदीप सिंह के उन 64 रनों की पारी के लिए और क्रिकेट के प्रति उनके समर्पण के लिए था। विराट कोहली ने मनदीप सिंह के बारे में जो लिखा कि जिसे मैं जानता हूं उसका मतलब यह है कि मनदीप सिंह इससे पहले आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं।

आरसीबी का हिस्सा रह चुके है मंदीप

मनदीप सिंह ने 2015 से 2018 तक एक बल्लेबाज के तौर पर आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया, इस दौरान उन्होंने काफी जबरदस्त प्रदर्शन का नजारा पेश किया था, जिसके बदौलत उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में एंट्री करने का भी मौका मिला था। मनदीप सिंह टीम इंडिया के लिए भी तीन मैच खेले, जिसमें उनसे शानदार प्रदर्शन का नजारा देखने को मिला लेकिन बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और वह अब तक टीम में लौट कर नहीं आए।

Tagged:

विराट कोहली मंदीप सिंह