Rohit Sharma: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है. साल 2018 के बाद यह टूर्नामेंट एक बार फिर खेला जायेगा. इस साल यह इवेंट टी20 फॉर्मेट में आयोजित किया जा रहा है. भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथो में ही है. भारतीय टीम के सफ़र की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होगी. ऐसे में टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को जगह मिली है जो लंबे समय से कोहली की कप्तानी में टीम में जगह नहीं बना पा रहा था. लेकिन रोहित के कमान संभालते ही उनके लिए मौकों की झड़ी लग गयी है.
विराट ने नहीं दिया टीम में मौका
कोहली भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में उन्होंने टीम की कमान संभाली थी. इस टूर्नामेंट में टीम के चयन को लेकर तब बड़ा सवाल खड़ा हुआ था जब कोहली ने चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे दिग्गज खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं दी थी. कोहली की कप्तानी में चहल को कोई ख़ास मौका नहीं मिला. साल 2020 में भी टीम से अंदर बाहर ही होते रहे.
कोहली की कप्तानी में चहल ने 41 मैचों में गेंदबाज़ी की. 41 मैचों में 71 विकेट के साथ उनका प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन तब भी उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गये. इस दौरान उनका इकोनॉमी 5.39 का रहा है. वहीं, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चहल की इकोनॉमी में सुधार भी देखने को मिला है.
Rohit Sharma ने दी करियर को संजीवनी
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद कोहली की कप्तानी छोड़ने के बाद रवि शास्त्री भी कोच पद पर नहीं रहे. कोच रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ ने ले ली जबकि कप्तान विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ली. हिटमैन के कप्तान बनते ही चहल (Yuzvendra Chahal) की किस्मत चमक उठी. जो आईपीएल 2022 से पहले टीम में जगह बनाने के लिए तरस रहे थे लेकिन अब वो टीम के परमानेंट सदस्य बन चुके हैं.
हिटमैन (Rohit Sharma) ने चहल पर काफी भरोसा जताया है. उन्हें रोहित ने अभी तक 15 मैचों में मौका दिया है जिसमें उनके नाम 27 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 5 से कम रहा है जो बहुत ही शानदार कहा जा सकता है. ऐसे में एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में चहल कप्तान रोहित के खास खिलाड़ी रहने वाले हैं.
Yuzvendra Chahal का क्रिकेट करियर
चहल (Yuzvendra Chahal) के क्रिकेट करियर की बात करें तो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने भारतीय टीम के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में काफी अहम खिलाड़ी साबित रहे हैं. भारत के लिए वो अब तक 62 टी20 मैच और 67 वनडे मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 8.1 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 79 विकेट और 5.23 की इकॉनमी से 118 विकेट लिए हैं.