कोहली-रोहित ड्रॉप, ईशान-ऋतुराज की वापसी, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए कुछ ऐसी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Published - 07 Sep 2025, 03:30 PM | Updated - 07 Sep 2025, 03:38 PM

Kohli Rohit Drop Ishan Rituraj Return Such 15 Member Africa ODI Series Vs Team India

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी समय के बाद टीम इंडिया के खिलाफ वापसी करने वाले हैं। दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में वापसी के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया का ध्यान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज पर होगा।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को ड्रॉप किया जा सकता है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाजड ईशान किशन के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ की टीम (Team India) में वापसी हो सकती है। कैसी हो सकती है अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज? जानिए....

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम हुई तैयार, शुभमन (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), सरफराज, देवदत्त, साई....

गिल कर सकते हैं अफ्रीका के खिलाफ Team India की कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की मेजबानी भी करनी है। इस दौरान तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला भी खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 30 नवबंर, दूसरा मैच 3 दिसबंर और तीसरा मैच 6 दिसबंर को खेला जाना है। इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को दी जा सकती है। वहीं, ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टीम के उप-कप्तान बन सकते हैं।

विराट-रोहित हो सकते हैं Team India से बाहर

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में मौका मिलना तय हैं। लेकिन हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये सीरीज दोनों स्टार प्लेयर्स का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है। अगर इन दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से रन नहीं निकलते हैं, तो ऐसे में इन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज से बाहर किया जा सकता है।

ईशान-ऋतुराज की हो सकती है Team India में वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम की साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को काफी समय के बाद मौका मिल सकता है। ईशान किशन टीम इंडिया (Team India) में लंबे समय से वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ ही सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को भी इस सीरीज में आजमाया जा सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्क्वाड की बात करें, तो बतौर बल्लेबाज टीम में कप्तान गिल, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ही यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। इसी के साथ ही गेंदबाजी की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती के पास होगी। बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित 15 खिलाड़ियों की टीम-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शेड्यूल

तारीखमैचस्थानसमय
30 नवंबर, रविपहला वनडेJSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची08:00 AM
03 दिसंबर, बुधदूसरा वनडेशहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर08:00 AM
06 दिसंबर, शनितीसरा वनडेडॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम08:00 AM

डिसक्लेमर- साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय वनडे टीम (Team India) का अभी ऐलान ऑफिशियल तौर पर नहीं हुआ है। ये टीम एक्सपर्ट्स से बातचीत और खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के हिसाब से लिखी गई है। इस टीम मे बदलाव पूरी तरह से संभव हैं। विराट-रोहित को ड्रॉप करने की सिर्फ संभावना है।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli ISHAN KISHAN team india Rohit Sharma bcci IND VS SA Rituraj Gaikwad
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी।

वर्तमान में भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं।