कोहली-रोहित-धोनी-एबीडी कौन हैं दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी? पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियांश आर्य ने दिया जवाब
Published - 25 Aug 2025, 03:29 PM | Updated - 25 Aug 2025, 03:54 PM

Table of Contents
Priyansh Arya : क्रिकेट की दुनिया में आखिरी ओवर हमेशा रोमांच से भरा होता है। सोचिए, टीम को जीत के लिए 10 गेंदों में 30 रन चाहिए और आपके सामने चार दिग्गज बल्लेबाजों के नाम रखे जाएं—एबी डी विलियर्स, एमएस धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली। आप किसे चुनेंगे?
ज़्यादातर लोग इस सवाल पर कुछ देर सोच में पड़ जाएंगे। लेकिन युवा और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने बिना किसी झिझक के अपना जवाब दिया। उनके इस बयान ने साफ कर दिया कि वह किस बल्लेबाज को असली मैच फिनिशर मानते हैं और किसकी बल्लेबाजी से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं।
आखिरी 10 गेंदों में 30 रन… प्रियांश आर्य ने किस दिग्गज को चुना?
प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि "अगर आखिरी 10 गेंदों में 30 रन बनाने हों, तो वह बिना किसी झिझक के विराट कोहली को चुनेंगे।" उन्होंने अपने बयान में यह साफ किया कि "कोहली सिर्फ़ रन चेज़ के किंग नहीं हैं, बल्कि दबाव की परिस्थितियों में भी धैर्य और सटीक शॉट चयन से मैच खत्म करने की क्षमता रखते हैं।"
धोनी अपने "फिनिशिंग टच" के लिए मशहूर हैं, वहीं एबी डी विलियर्स दुनिया के सबसे इनोवेटिव बल्लेबाज माने जाते हैं। रोहित शर्मा का नाम भी विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। इसके बावजूद प्रियांश ने कोहली को प्राथमिकता देकर यह जता दिया कि उनके क्रिकेटिंग आइडल कौन हैं और वे किस तरह की बल्लेबाजी से सबसे ज़्यादा प्रभावित होते हैं।
कौन हैं Priyansh Arya?
प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) का नाम भारतीय क्रिकेट में धीरे-धीरे चर्चा में आ रहा है। उनका जन्म 18 जनवरी 2001 को फतेहाबाद (हरियाणा) में हुआ था। मौजूदा समय में वे 24 साल के हैं। घरेलू क्रिकेट में वह दिल्ली क्रिकेट टीम की ओर से खेलते हैं, जबकि आईपीएल में वे पंजाब किंग्स की जर्सी पहनते हैं।
आईपीएल 2025 सीजन प्रियांश के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। पंजाब किंग्स की ओर से उन्होंने ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और पूरे टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा से क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा।
आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन
2025 आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने 17 मैचों में 27.94 की औसत और 179.25 की स्ट्राइक रेट से 475 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी का अंदाज़ आक्रामक रहा और उन्होंने पारी की शुरुआत में टीम को कई बार तेज़ शुरुआत दिलाई।
उनके बल्ले से एक शानदार शतक और दो अर्धशतक भी देखने को मिले। खासकर उनकी स्ट्राइक रेट ने सबका ध्यान खींचा। टी20 फॉर्मेट में जहां हर रन कीमती होता है, वहां प्रियांश ने दिखा दिया कि वह तेज़ गति से रन बनाने में माहिर हैं। यही कारण है कि उन्हें पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी का भविष्य माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट में छाया मातम, सुबह-सुबह रोड एक्सीडेंट में टीम इंडिया के क्रिकेटर का हुआ निधन
घरेलू क्रिकेट में Priyansh Arya का प्रदर्शन
प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) का घरेलू क्रिकेट करियर भी काफ़ी दिलचस्प रहा है। उन्होंने अब तक 7 लिस्ट ए और 35 टी20 मुकाबले खेले हैं। लिस्ट ए की 7 पारियों में उनके बल्ले से 77 रन आए हैं, हालांकि उनका औसत केवल 11.00 रहा। वहीं, टी20 क्रिकेट में उन्होंने 35 पारियों में शानदार 1048 रन बनाए हैं।
उनका औसत 30.82 रहा है, जबकि उनके नाम 2 शतक और 5 अर्धशतक भी दर्ज हैं। इन आंकड़ों से साफ़ है कि टी20 फॉर्मेट में प्रियांश की बल्लेबाजी का जादू अधिक चलता है। उनकी तेज़ शुरुआत और मैच पर पकड़ बनाने की कला ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी खास पहचान दिलाई है।
Priyansh Arya का खेल अंदाज़ और भविष्य
प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) अपनी बल्लेबाजी में आक्रामकता के साथ-साथ तकनीक का भी बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं। शुरुआती ओवरों में बड़े शॉट खेलकर वह विपक्षी टीम पर दबाव बना देते हैं। उनकी ताकत लंबी हिट्स लगाना और गैप्स को पहचानकर तेज़ रन बटोरना है।
भविष्य की बात करें तो प्रियांश को युवा भारतीय खिलाड़ियों में गिना जा रहा है, जिनसे भारतीय क्रिकेट को आने वाले वर्षों में बड़ी उम्मीदें हैं। आईपीएल जैसे बड़े मंच पर उनकी परफॉर्मेंस ने यह साबित कर दिया है कि वह दबाव को झेलने और मौके को भुनाने का हुनर रखते हैं।
Q. Last 10 balls 30 required, who will you choose: 1. ABD 2. MS Dhoni 3. Rohit Sharma 4. Virat Kohli
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) August 22, 2025
Priyansh : Virat Kohli
'Credit Khud Chal Ke Aata Hai'
Sports Yaari Exclusive | Priyanshu Navani @imVkohli https://t.co/kFK4TjI2TZ pic.twitter.com/kIZGX0M6ZM
jdmv