आईसीसी ने जारी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग, दूसरे स्थान पर पहुचे कोहली, बुमराह को भी हुआ फायदा

author-image
Ashish Yadav
New Update

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आगामी टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर मिली। दरअसल आईसीसी द्वारा जारी की गई ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में कई भारतीय खिलाड़ियों को फायदा मिला है।

वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और अजिंक्य रहाणे भी ताज़ा रैंकिंग में टॉप 10 में आ गए है। जबकि बुमराह और आश्विन को भी ताज़ा रैंकिंग में फायदा हुआ है।

आईसीसी की ताज़ा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग

publive-image

आईसीसी के ताज़ा बल्लेबाजों के रैंकिंग में स्टीव स्मिथ अभी भी पहले स्थान पर काबिज है। वहीं  विराट कोहली एक बार फिर विराट कोहली दूसरे स्थान पर पहुच गए है। केन विलियमसन के वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद विराट कोहली तीसरे स्थान पर आ गए थे।

लेकिन एक बार फिर विराट कोहली नंबर 2 पर पहुच गए है। केन विलियमसन वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के मैच को छोड़कर अपने घर गए हुए है। इसकि वजह से उनको आईसीसी रैंकिंग में नुकसान हुआ।

वहीं अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो अजिंक्य रहाणे आईसीसी के ताज़ा रैंकिंग में टॉप 10 में पहुच गए है। वहीं पुजारा अभी भी नंबर 7 पर काबिज है। अजिंक्य रहाणे के पास आगामी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी रैंकिंग में सुधार करने का मौका है।

ताज़ा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग

आईसीसी

आईसीसी द्वारा जारी की गई ताज़ा रैंकिंग में पैट कमिंस अभी भी पहले स्थान पर काबिज है। जबकि इंग्लैंड के स्टार क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड को बड़ा फायदा हुआ है। वह एक सत्यहं के फायदे के साथ दूसरे स्थान पर आ गए है।

टॉप 10 में शामिल भारतीय तेज गेंदबाजों की बात करें तो आश्विन की टॉप 10 में वापसी हुई है। आश्विन फिलहाल 8वें स्थान पर काबिज है। वहीं जसप्रीत बुमराह को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। बुमराह फिलहाल 7 स्थान पर आ गए है।

आईसीसी की ताज़ा ऑलराउंडर रैंकिंग

publive-image

आईसीसी के ताज़ा ऑलराउंडर रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। हालांकि इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड की टॉप 10 में वापसी हुई है। वह फिलहाल 10वें स्थान पर है। टॉप 5 में शामिल खिलाड़ियों की बात करें तो स्टोक्स पहले स्थान पर है।

वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर जेसन होल्डर फिलहाल दूसरे स्थान पर है। जबकि भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रवींद्र जडेजा तीसरे स्थान पर है। नंबर 4 पर बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शकीब अल हसन है जबकि, मिचले स्टार्क पांचवे स्थान पर है।

स्टीव स्मिथ विराट कोहली जसप्रीत बुमराह बेन स्टोक्स